Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, लिस्ट में अजय, ऋतिक-आमिर की मूवीज शामिल
Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म 'सैयारा' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अभी भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म खासकर युवाओं को ज्यादा पसंद आ रही है. ग्लोबली भी मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
By Divya Keshri | July 30, 2025 12:50 PM
Saiyaara Box Office: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज सोशल मीडिया पर जमकर देखने को मिल रहा है. मूवी में उनकी जोड़ी अनीत पड्डा संग बनी है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है और फिल्म ने 11 दिनों में 249.82 करोड़ रुपये कमा लिए है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म का बज बहुत ज्यादा है. वैसे तो मूवी ने अब तक कई सारे रिॉर्ड् तोड़ दिए है, लेकिन आपको हम फिल्म के उन 10 खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो मूवी ने 10 दिन में तोड़ डाले, जो मुमकिन ही नहीं था.
सैयारा ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘सैयारा‘ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. आपको उन फिल्मों के बारे में बताते है जिसके सेकेंड वीकेंड कलेक्शन को सैयारा ने पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इन मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को सैयारा ने क्रास नहीं किया है. आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं.
फिल्म
सेकेंड वीकेंड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन
सैयारा
75.50 करोड़
373.70 करोड़ (कमाई अभी भी जारी है)
दंगल
73.70 करोड़
2070.3 करोड़
पठान
63.50 करोड़
1055 करोड़
संजू
62.97 करोड़
588.50 करोड़
बजरंगी भाईजान
56.10 करोड़
922.17 करोड़
केजीएफ 2 (हिंदी)
52.49 करोड़
1215 करोड़
‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड इन फिल्मों को पछाड़ा
वर्ल्डवाइड वाइज अहान पांडे और अनीत पांडे की फिल्म ने 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं.