Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, लिस्ट में अजय, ऋतिक-आमिर की मूवीज शामिल

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म 'सैयारा' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अभी भी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म खासकर युवाओं को ज्यादा पसंद आ रही है. ग्लोबली भी मूवी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

By Divya Keshri | July 30, 2025 12:50 PM
an image

Saiyaara Box Office: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज सोशल मीडिया पर जमकर देखने को मिल रहा है. मूवी में उनकी जोड़ी अनीत पड्डा संग बनी है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई है और फिल्म ने 11 दिनों में 249.82 करोड़ रुपये कमा लिए है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म का बज बहुत ज्यादा है. वैसे तो मूवी ने अब तक कई सारे रिॉर्ड् तोड़ दिए है, लेकिन आपको हम फिल्म के उन 10 खास रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो मूवी ने 10 दिन में तोड़ डाले, जो मुमकिन ही नहीं था.

सैयारा ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

सैयारा‘ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. आपको उन फिल्मों के बारे में बताते है जिसके सेकेंड वीकेंड कलेक्शन को सैयारा ने पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इन मूवीज के लाइफटाइम कलेक्शन को सैयारा ने क्रास नहीं किया है. आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं.

फिल्मसेकेंड वीकेंड कलेक्शनवर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन
सैयारा75.50 करोड़373.70 करोड़ (कमाई अभी भी जारी है)
दंगल73.70 करोड़2070.3 करोड़
पठान63.50 करोड़1055 करोड़
संजू62.97 करोड़588.50 करोड़
बजरंगी भाईजान56.10 करोड़922.17 करोड़
केजीएफ 2 (हिंदी)52.49 करोड़ 1215 करोड़

‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड इन फिल्मों को पछाड़ा

वर्ल्डवाइड वाइज अहान पांडे और अनीत पांडे की फिल्म ने 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं.

फिल्मवर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैयारा373.70 करोड़ रुपये
तान्हाजी371 करोड़ रुपये
फाइटर358.89 करोड़ रुपये
बाजीराव मस्तानी357 करोड़ रुपये
दृश्यम 2342 करोड़ रुपये
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक341.75 करोड़ रुपये

सैयारा का कलेक्शन अभी तक

  • Day 1- 21.5 करोड़
  • Day 2- 26 करोड़
  • Day 3- 35.75 करोड़
  • Day 4- 22.5 करोड़
  • Day 5- 25.00 करोड़
  • Day 5- 25.00 करोड़
  • Day 6- 21.5 करोड़
  • Day 7- 18.75 करोड़
  • Day 8- 18 करोड़
  • Day 9- 26 करोड़
  • Day 10- 31.18 करोड़
  • Day 11- 9.5 करोड़
  • Day 12- 0.16 करोड़

नेट कमाई- 256.91 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version