Saiyaara Box Office: सैयारा ने दुनियाभर में रचा इतिहास, आमिर-अजय देवगन की फिल्मों को पछाड़ बनी तीसरी ब्लॉकबस्टर

Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 7 दिनों में 177.13 करोड़ भारत में और 248.50 करोड़ वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं. फिल्म ने ‘सितारे जमीन पर’ और ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिट का ताज हासिल कर लिया है. आइए बताते हैं पूरा रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | July 28, 2025 12:54 PM
an image

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सैयारा” इन दिनों दर्शकों और सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ने भी सबको चौंका दिया है. अब इस फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे जानकर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे.

दरअसल, फिल्म ने अपने पहले 7 दिनों में ही आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लाइफटाइम नेट कलेक्शन 166.18 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं, अब इसने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड 2’ को भी पछाड़ दिया है.

सैयारा ने तोड़ा अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने सोमवार को 24 करोड़, मंगलवार को 25 करोड़ और बुधवार को 21 करोड़ की कमाई करते हुए सिर्फ 7 दिनों में 177.13 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन कर लिया है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 248.50 करोड़ पहुंच चुकी है.

इसके साथ ही फिल्म ने रेड 2 के इंडिया कलेक्शन 173.44 करोड़ और वर्ल्डवाइड 237.46 करोड़ को पार करते हुए साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यह ‘सैयारा’ के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित हो रहा है.

चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी सैयारा

इसके अलावा सैयारा अब तक की बंपर ओपनिंग करने वाली चौथी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी बन चुकी है. 2025 में ‘छावा’, ‘सिकंदर’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच, ‘सैयारा’ ने अपनी अलग पहचान बनाई है. फिल्म के ओपनिंग डे पर म्यूजिक, ट्रेलर और सोशल मीडिया पर वायरल टाइटल ट्रैक ने लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी थी, जिसकी वजह से इसे जबरदस्त ओपनिंग मिली.

यह भी पढ़े: Saiyaara Worldwide Box Office Collection: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? 250 करोड़ क्लब से सिर्फ इतनी दूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version