Saiyaara Box Office Collection Day 14: हिट या फ्लॉप? 14वें दिन सैयारा का क्या रहा हाल, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Saiyaara Box Office Collection Day 14: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई अब भी कर रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 14वें दिन कितना कलेक्शन किया, यहां जानिए.
By Divya Keshri | July 31, 2025 8:07 AM
Saiyaara Box Office Collection Day 14: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित संगीतमय रोमांटिक ड्रामा सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म दर्शकों को खासकर युवाओं को खूब पसंद आ रही है. मूवी में संघर्षरत संगीतकार कृष कपूर और राइटर वाणी बत्रा की कहानी दिखाई गई है. फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स से भी सपोर्ट मिल रहा है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, भारती सिंह, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, रकुल प्रीत सिंह, रितेश देशमुख, सुभाष घई हैं. फिल्म ने 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब 14वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं आपको.
14नें दिन सैयारा के खाते में आए इतने करोड़
यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित सैयारा ने केवल 12 दिनों में दुनिया भर में 375.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करते हुए साल 2025 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, 14वें दिन मूवी ने करोड़ रुपये की कमाई की है. फाइनल आंकड़े शाम को आएंगे. हालांकि सैयारा की कमाई अब घटती जा रही है. फिल्म के कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है मूवी अभी भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. 1 अगस्त को सैयारा की टक्कर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से होगी.
सैयारा का नेट कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़