Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर हिट सैयारा ने 300 करोड़ क्लब में मारी एंट्री, इस मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड, जानें टोटल कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 18: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा सैयारा रिलीज के 18 दिनों बाद भी पूरे फॉर्म में कमाई कर रही है. इसने सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को पटखनी दे दी. मूवी फाइनली 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई और इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
By Ashish Lata | August 5, 2025 12:00 PM
Saiyaara Box Office Collection Day 18: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद मूवी की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई और अब भी ये नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. अब रोमांटिक ड्रामा ने नया माइलस्टोन पार करते हुए 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली.
300 करोड़ के क्लब में सैयारा ने मारी एंट्री
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा 18वें दिन 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. मूवी ने वाईआरएफ की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों, अली अब्बास जफर की 2016 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सुल्तान’ (300.45 करोड़ रुपये), जिसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में थे की घरेलू कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही इसने कल्कि 2898 के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
सैयारा का डे वाइज कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़