Saiyaara Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैय्यारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया और इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल कायम की. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन गई है. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसकी कमाई कितनी रही.
सैय्यारा दूसरे दिन फ्लॉप हुई या हिट
Sacnilk के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सैय्यारा ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 3.74 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 23.74 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 20 करोड़ कमाए थे. इसने पहले ही दिन रेड 2, जाट, केसरी चैप्टर 2, स्काई फोर्स, केसरी वीर, द डिप्लोमैट और इमरजेंसी जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
सैय्यारा के बारे में
सैय्यारा का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसका निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है. रिलीज के बाद, फिल्म के गाने, खासकर टाइटल ट्रैक, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे थे. फिल्म ने ‘सुपरमैन’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया, दोनों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये से कम की कमाई की थी. यह फिल्म तेलुगु-कन्नड़ द्विभाषी फिल्म के उसी दिन रिलीज हुई थी. जिसमें किरीटी रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा ने अभिनय किया था.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म