Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान-अनीत की रोमांटिक ड्रामा ब्लॉकबस्टर या फुस्स? बजट 60 करोड़, जानें 6 दिनों में कितना कमाया

Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने छठे दिन तक बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्मों के रिकार्ड्स को भी चकनाचूर कर चुकी है. ऐसे में अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | July 23, 2025 12:52 PM
an image

Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी की नई फिल्म “सैयारा” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. जहां अधिकतर फिल्मों की कमाई वीकेंड के बाद गिर जाती है, वहीं सैयारा ने वीकडेज में भी अपनी कमाई को मजबूती से बनाए रखा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आ रही है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब छठे दिन फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया, आइए बताते हैं.

सैयारा डे 6 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, 60 करोड़ी फिल्म ने डे 6 यानी बुधवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2.32 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 134.57 करोड़ हो गया है, जो शाम तक और भी बढ़ सकता है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 21 करोड़ की तगड़ी शुरुआत की थी, जो दर्शाता है कि दर्शकों में इसे लेकर कितनी एक्साइटमेंट है.

यही नहीं यह 2025 की टॉप ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है और इसने जाट, केसरी चैप्टर 2, रेड 2, केसरी वीर, और स्काई फोर्स जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. इस फिल्म के गाने, रोमांटिक सीन्स और इमोशनल टच ने यूथ ऑडियंस को खासा प्रभावित किया है.

सैयारा का डे वाइज रिपोर्ट

Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 2.32 करोड़

Saiyaara Box Office Collection- 134.57 करोड़

फिल्म की कहानी क्या है?

“सैयारा” एक इमोशनल लव स्टोरी है, जो कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. कृष एक सिंगर बनने का सपना देखता है, वहीं वाणी एक जिद्दी और साहसी पत्रकार है. दोनों की मुलाकात से शुरू होता है एक ऐसा सफर, जो दिल को छू जाता है.

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी और इसे प्रोड्यूस यशराज फिल्म्स ने किया है. मोहित सूरी की फेमस स्टोरीटेलिंग स्टाइल और दिल छू लेने वाले संगीत ने इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बना दिया है.

यह भी पढ़े: Saiyaara Worldwide Collection: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ दुनियाभर में हिट या फुस्स? टोटल कलेक्शन में हुआ 150 करोड़ पार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version