Saiyaara के लिए अक्षय कुमार की तारीफ करने पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका ऐसा पब्लिकली बोलना…
Saiyaara: अहान पांडे की सैयारा ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ये एक रोमांटिक मूवी है, जिसने युवाओं को काफी इम्प्रेस किया. हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने अहान और अनीत की भी सराहना की. अब उनके तारीफ करने पर मोहित सूरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
By Divya Keshri | August 2, 2025 1:49 PM
Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को रिलीज हुए 16 दिन बॉक्स ऑफिस पर हो गए. फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी थी. एक लंबे समय बाद किसी नये कलाकार की मूवी को दर्शकों ने इतना प्यार दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा अब स्टार्स बन चुके हैं. दोनों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ गए है. इस रोमांटिक फिल्म की तारीफ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, राजकुमार राव, रितेश देशमुख, अनुराग बसु जैसे सेलेब्स ने किया. अक्षय कुमार ने भी दोनों एक्टर्स की तारीफ की. अब मोहित ने उनके तारीफ करने पर अपना रिएक्शन दिया है.
सैयारा के लिए अक्षय कुमार की तारीफ पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मोहित सूरी ने अक्षय कुमार की ओर सैयारा की सराहना करने पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ”वह मुझे बचपन से जानते हैं, जब मैं आवारा पगला दीवाना फिल्म के सेट पर विक्रम भट्ट को असिस्ट करता था. हमने साथ में कई बार काम करने का प्लान किया, लेकिन कभी भी बात नहीं बनी. मोहित ने आगे कहा, उन्होंने अपना विश्वास मुझसे नहीं खोया. उनका ऐसा पब्लिकली कहना… ऐसा बहुत काम लोग करते हैं. इसके अलावा मैं क्या मांग सकता हूं. ”
सैयारा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Saiyaara Box Office Collection Week 1- 172.75 करोड़ रुपये