Saiyaara: फिल्म सैयारा की सफलता पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में…

Saiyaara: फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. हर तरफ अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की बातें हो रही है. निर्देशक मोहित सूरी की मूवी ने दो दिन में ही 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब करण जौहर ने फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की है.

By Divya Keshri | July 21, 2025 8:09 AM
an image

Saiyaara: फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. मूवी में नये कलाकार अहान पांडे, अनीत पड्डा की दमदार एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही है. निर्देशक मोहित सूरी की जमकर तारीफ हो रही है. सैयारा ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये की कमाई कर इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के डे वन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. दो दिन में मूवी ने 48.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. फिल्म का रिव्यू कई बॉलीवुड स्टार्स ने किया है, जिसमें आलिया भट्ट, महेश बाबू, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे का नाम शामिल हैं. अब फिल्म का करण जौहर ने रिव्यू किया है.

करण जौहर ने सैयारा की दिल खोलकर तारीफ की

करण जौहर ने फिल्म सैयारा का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर लगाकर लिखा, मैं नहीं याद कर पा रही हूं कि आखिरी बार किसी फिल्म को देखने के बाद मुझे ऐसा कब महसूस हुआ था. आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में एक गहरा सुकून और खुशी थी. इस खुशी की कि एक प्यारी सी लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर जीत हासिल की और पूरे देश को फिर से प्यार में डुबो दिया. मोहित सूरी ने अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई है और उनकी कहानी कहने का तरीका, उनकी कला और संगीत के शानदार इस्तेमाल ने मुझे हैरान कर दिया है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ में करण ने कही ये बात

करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की. उन्होंने अहान के लिए लिखा, क्या डेब्यू है. आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे ऊर्जा दी. आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए उत्सुक हूं. अनीत के लिए करण ने लिखा, तुम बहुत खूबसूरत लड़की हो. तुम्हारी खामोशियों ने बहुत कुछ कह दिया और तुम्हारी मासूमियत और मजबूती ने मुझे भावुक कर दिया. अहान और तुम दोनों किसी जादू से कम नहीं थे.

यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version