Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत सैयारा को हर तरफ से तारीफें मिल रही है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शामिल हुई. वीकेंड के जैसे ही यह वीकडेज में भी धुआंधार कमाई कर रही है. मोहित सूरी के साथ 'आशिकी 2' में काम कर चुकीं श्रद्धा कपूर ने फिल्म की तारीफ की है.

By Ashish Lata | July 23, 2025 3:21 PM
an image

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. म्यूजिकल ड्रामा ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. बॉलीवुड सेलेब्स लगातार मूवी और स्टारकास्ट की तारीफ कर रहे हैं. बीते दिनों अनिल कपूर, वरुण धवण, अमीषा पटेल और रणवीर सिंह ने रोमांटिक ड्रामा को मस्ट वॉच बताया था. अब इसमें श्रद्धा कपूर का नाम शामिल हो गया है.

श्रद्धा कपूर ने सैयारा का किया रिव्यू

श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर से एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह “सैयारा” देख रही थीं. उन्होंने अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी को टैग करते हुए लिखा, “सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.” एक और स्टोरी में, उन्होंने लिखा कि यह फिल्म ‘पूरी तरह से जादू’ है और बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म को देखकर उन्हें इतना गहरा एहसास हुआ. उफ्फ…बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है.

इस सीन को 5 बार देख सकती हैं श्रद्धा कपूर

उन्होंने सैयारा से अपना पसंदीदा सीन भी बताया, जिसमें अहान पांडे का किरदार अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन पर देखता है और घुटनों के बल गिर जाता है. श्रद्धा ने लिखा कि वह सिर्फ इस सीन के लिए फिल्म 5 बार देख सकती हैं. श्रद्धा कपूर मोहित सूरी की 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 से सुर्खियों में आईं थी.

सैयारा के बारे में

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित, सैयारा, कृष कपूर (अहान पांडे) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो सिंगर बनने का सपना देखता है. उनकी मुलाकात वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से होती है. जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version