Saiyaara Success: 200 करोड़ क्लब में सैयारा की एंट्री पर जश्न शुरू, ब्लॉकबस्टर सफलता का सिंगापुर में मनेगा जश्न, अनीत पड्डा बोली- मुझे…

Saiyaara Success: अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म 'सैयारा' की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए सैयारा की टीम सिंगापुर रवाना होने वाली है. अनीत पड्डा को तो एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया.

By Divya Keshri | July 27, 2025 10:11 AM
an image

Saiyaara Success: अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग डेब्यू फिल्म सैयारा बड़े पर्दे पर 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. मोहित सूरी की रोमांस ड्रामा ने दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. मूवी की तारीफ कई सितारों ने किया जिसमें अनुपम खेर, अनुराग बसु, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, सुभाष घई, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह का नाम शामिल हैं. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और इसने अबतक कई मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. अब सुनने में आ रहा है कि सैयारा की टीम फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर रवाना होने वाले हैं.

सैयारा की सफलता का जश्न टीम सिंगापुर में मनाएगी

टीम सैयारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके अनुसार, अनीत पड्डा, अहान पांडे, डायरेक्टर मोहित सूरी और पूरी कास्ट फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर रवाना होंगे. इस बीच अनीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. एक्ट्रेस सैयारा की सक्सेस पार्टी में शामिल होने के लिए सिंगापुर के लिए रवाना होते दिखी. इस दौरान अनीत ने ब्लू शर्ट, ब्लैक कैप और व्हाइट कलर का पैंट पहना हुआ था. पैपराजी ने उन्हें जब एक्ट्रेस को मास्क हटाने के लिए कहा तो उन्होंने ये किया. हालांकि अनीत ने दोबारा से मास्क लगा लिया और कहा, मुझे शर्म आ रही है.

सैयारा को मिल रहा दर्शकों से खूब प्यार

अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत सैयारा एक संगीताकर कृष कपूर और वाणी बत्रा की कहानी है. दोनों की किस्मत उन्हें मिलाती है और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. हालांकि बाणी को पता चलता है कि उसे अल्जाइमर है और वह फिर कृष को छोड़कर चली जाती है. जिसके बाद कृष उसे खोजते हुए उसके पास पहुंच जाता है. मूवी एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. अहान और अनीत की ये पहली फिल्म है और दोनों को खूब तारीफें मिल रही है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version