Saiyaara ही नहीं, इन फिल्मों की ट्रैजिक लव स्टोरी देख दर्शकों ने छलकाए थे आंसू, चौथी वाली ने तो रोने पर किया था मजबूर

Saiyaara: 18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि यह बॉलीवुड की पहली फिल्म नहीं है, जिसने लोगों को रोने पर मजबूर किया है. इससे पहले कई ऐसी फिल्में है, जिसकी कहानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है. तो आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | July 26, 2025 3:37 PM
an image

Saiyaara: हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस में कमाल कर रही है. 8 दिनों में ही फिल्म ने 190 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कहानी और स्टार्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. साथ ही सिनेमाघरों से ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है, जहां कई लोग इस फिल्म को देखने के बाद फूट-फूट कर रो रहे है. हालांकि यह बॉलीवुड की पहली फिल्म नहीं है, जिसने दर्शकों को रुलाया है. ऐसी कई फिल्में है, जिसकी ट्रैजिक लव स्टोरी ने दर्शकों को तोड़कर रख दिया. इसी बीच आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 फिल्मों के नाम लेकर आए है, जिसे देखने के बाद आप अपने आंसुओं को रोक नहीं पाएंगे. 

दिलवाले (1994)

अजय देवगन और रवीना टंडन की ये फिल्म अपने समय की सबसे इमोशनल लव स्टोरी मानी जाती है. खासतौर पर फिल्म के गाने “जीता था जिसके लिए…” और “कितना हसीन चेहरा…” आज भी सुनने पर सीधा दिल में उतरते हैं. छोटे शहरों में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज था. गर्मी की दोपहर में टेम्पो और ऑटो में ये गाने गूंजते थे. अजय देवगन का किरदार ‘अरुण’ और उसकी बेबसी ने लोगों की आंखें नम कर दी थी.

बेवफा सनम (1995)

कृष्ण कुमार की इस फिल्म ने उस समय के युवाओं के दिलों को छू लिया था. “अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का” और “ओ दिल तोड़ के हंसती हो…” जैसे गानों ने इस फिल्म को हर दिल का हिस्सा बना दिया. भले ही फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके गानों ने जगह बनाई, लेकिन आज भी रिक्शा और टेम्पो में ये धुनें सुनाई देती हैं. उस समय में लोगों ने फिल्म को लेकर खुद कहानियां बनाई कि ये फिल्म सच्ची घटना पर बनी हुई है.

दिलजले (1996)

अजय देवगन एक बार फिर इस लिस्ट में हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे नौजवान का किरदार निभाया था जो हालातों का शिकार होकर आतंकवाद की ओर मुड़ जाता है. फिल्म का डायलॉग “आतंकवादियों की कोई प्रेम कहानी नहीं होती” आज भी मीम्स और वीडियोज में बार-बार देखा जाता है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘दिलवाले’ जितनी बड़ी ना बनी हो, लेकिन इसके डायलॉग्स और गानों ने इसे कल्ट स्टेटस दे दिया.

तेरे नाम (2003)

सलमान खान की इस फिल्म को भला कौन भूल सकता है? ‘तेरे नाम’ ने सलमान को एक नई पहचान दी थी. उनका किरदार राधे आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे इमोशनल रोल्स में गिना जाता है. फिल्म का म्यूजिक, हेयरस्टाइल और दर्द से भरा अंत. सब कुछ दर्शकों के दिल में बस गया है. यहां तक कि फिल्म की दूसरी एंडिंग की अफवाहें भी फैली थी, जिसमें कहा गया कि राधे की निर्जरा से शादी हो जाती है.

सनम तेरी कसम (2015, री-रिलीज 2025)

2015 में जब यह फिल्म रिलीज हुई तब यह बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई थी. लेकिन सोशल मीडिया में इसे बहुत पसंद किया गया. लोगों के बीच फिल्म का क्रेज इतना बढ़ गया कि मेकर्स ने इसे 2025 में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया और इस बार दर्शकों की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी. लोग थिएटर में रो रहे थे, वीडियो वायरल हो रहे थे और फिल्म ने पुरानी फिल्मों के री-रिलीज कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन-खेसारी के साथ नाम जोड़ने पर सिंगर स्नेह उपाध्याय का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसने मुझे खरीदा है?…’

ये भी पढ़ें: Pawan Singh के फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर के साथ लाने वाले है नया धमाका, तस्वीरें वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version