Saiyaara: अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म का वरुण धवन ने किया रिव्यू, कहा- देखने के बाद ऐसा महसूस होता है जैसे…
Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अब वरुण धवन ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म उनके दिल को छू गई और यादगार बन गई.
By Divya Keshri | July 22, 2025 8:00 AM
Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित रोमांटिक फिल्म सैयारा चुपचाप सिनेमाघरों में आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी ने रिलीज के बाद से ही धूम मचा रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमेस्ट्री को देख फैंस काफी इम्प्रेस हो गए. मूवी को दर्शकों के अलावा बॉलीवुड स्टार्स से भी प्यार मिल रहा है. आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स ने मोहित सूरी की फिल्म की जमकर तारीफ की. अब वरुण धवन ने मूवी का रिव्यू किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
वरुण धवन ने सैयारा का किया रिव्यू
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘सैयारा’ का पोस्टर शेयर कर लिखा, “कभी-कभी ही किसी फिल्म को देखने के बाद ऐसा महसूस होता है जैसे हैंगओवर हो गया हो. ये फिल्म मेरे साथ रह गई है और मुझे यकीन है कि हम सबके साथ सालों तक रहेगी. मोहित सूरी ये आपकी बेस्ट फिल्म है, आप वाकई स्टार हो.” इतना ही नहीं वरुण ने अहान पांडे का तारीफ करते हुए लिखा, मैं क्या कहूं, तुम बहुत ही अच्छे और ईमानदार लगे. हर सीन में तुमने मुझे अपने साथ जोड़े रखा. अनीत पड्डा के लिए वरुण ने लिखा, तुम्हारा चेहरा देखकर हर किसी का दिल पिघल गया, तुम कमाल हो, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे. पूरी टीम हर मामले में एक लीडर है.”
अहान पांडे ने लिखा- ये सब बहुत ही सपने जैसा लग रहा है
अहान पांडे ने वरुण धवन की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “आपकी फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं और अब यह जानना कि आपने मेरी पहली फिल्म देखी ये एक फुल सर्कल जैसा पल है. धन्यवाद, ये सब बहुत ही सपने जैसा लग रहा है.” बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और मूवी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.