Saiyaara Worldwide Collection: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ दुनियाभर में हिट या फुस्स? टोटल कलेक्शन में हुआ 150 करोड़ पार
Saiyaara Worldwide Collection: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने महज चार दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर लिया है. ऐसे में जानिए फिल्म की कहानी, कास्टिंग और बॉक्स ऑफिस की पूरी रिपोर्ट.
By Sheetal Choubey | July 22, 2025 7:29 PM
Saiyaara Worldwide Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म “सैयारा” ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है. रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और भारत भर में हाउसफुल शोज़ देखने को मिले. पहले दो दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ की कमाई की थी, जबकि रविवार को 35 करोड़ और सोमवार को 24 करोड़ जोड़कर कुल भारत कलेक्शन 107.25 करोड़ हो चुका है. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कमाया, आइए बताते हैं.
सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने महज 4 दिनों में 151 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है. इस तरह “सैयारा” ने सनी देओल की ‘जाट’ (118 करोड़) और अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ (145 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है.
सैयारा की दिल छू लेने वाली कहानी
“सैयारा” की कहानी एक युवा पत्रकार वाणी बत्रा और एक स्ट्रगलिंग सिंगर कृष कपूर के बीच जन्मे रिश्ते पर आधारित है. फिल्म में इमोशन, म्यूजिक और रिलेशनशिप का बेहतरीन मेल दिखाया गया है, जो आज की जनरेशन को गहराई से छू रहा है.
फिल्म के लिए अनीत पड्डा हुईं कास्ट?
अनीत पड्डा के कास्टिंग को लेकर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी जो नेचुरल हो, 20–22 साल की हो और बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के अपने लुक्स में रियल लगे.इस परफेक्ट चेहरे की तलाश में मोहित को 4 से 5 महीने लगे और जब अनीत सामने आईं, तो उन्हें तुरंत समझ आ गया कि वही वाणी बत्रा हैं.
बता दें कि अनीत फिल्म में अमृतसर की एक मिडिल क्लास पंजाबी लड़की के किरदार में नजर आई हैं, जो अपनी सादगी और सच्चाई से दर्शकों के दिल में उतर गई हैं.