Salim Khan Birthday: ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों के मशहूर लेखक और प्रोड्यूसर सलीम खान आज 89 साल के हो गए हैं. 24 नवंबर, 1935 के दिन इंदौर के बालाघाट में जन्में सलीम खान ने साल 1960 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘बारात’ से बतौर असिस्टेंट एक्टर अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
सलीम की इस फिल्म का निर्देशन के. अमरनाथ ने किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए. इसी दौरान उनकी मुलाकात सुशीला चरक उर्फ से सलमा खान से हुई. सलीम अपने परिवार का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके एक फैसले की वजह से उनका पूरा परिवार उनसे नाराज हो गया था. आइए आज उनके जन्मदिन के बारे में इस फैसले के बारे में सबकुछ बताते हैं.
सलीम खान की लव स्टोरी
सलीम खान और सुशीला चरक ने साल 1964 में शादी की थी. शादी के बाद वह सुशीला से सलमा खान बन गईं. सलीम खान की भी दिलचस्पी फिल्मों से ज्यादा लिखने में बढ़ गई, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का लेखन किया. उन दिनों मशहूर डांसर और एक्ट्रेस हेलेन भी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत आ गई थीं. यहां उन्हें कुछ फिल्मों में काम किया और इसी दौरान उनकी मुलाकात सलीम खान से हुई थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 1981 में सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी कर ली. हालांकि, उस बीच सलीम पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और बेटी अलविरा के पिता थे.
हेलेन से शादी नाराज हुआ खान परिवार
सलीम खान की दूसरी शादी से पूरा खान परिवार नाराज था. एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पहली पत्नी सलमा खान ने इस बात का खुलासा किया था कि वह सलीम की दूसरी शादी से डिप्रेशन में चली गई थीं और काफी परेशान रहने लगी थीं. यहां तक कि उनके बच्चों सलमान खान, अरबाज और सोहेल ने अपने पिता सलीम से बात करना बंद कर दिया था. हालांकि, बाद में समय के साथ-साथ उन्होंने इस परिस्थिति और हेलेन दोनों को अपना लिया. अब हेलेन और खान परिवार का रिश्ता काफी अच्छा हो गया है. यहां तक कि भाईजान मदर्स डे पर अपनी मां सलमा खान के साथ-साथ हेलेन को भी विश करते हैं.
Also Read: Kartik Aaryan Birthday: जानिए उनकी करोड़ों की लग्जरी कार कलेक्शन और संघर्ष की कहानी
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर