न माता-पिता और न ही भाई, इस शख्स की साए में सुरक्षित हैं Salman Khan, 30 साल में खड़ी की करोड़ों की संपत्ति
Salman Khan Bodyguard Shera Salary: 30 सालों से सुपरस्टार सलमान खान की साए की तरह सुरक्षा करने वाले बॉडीगार्ड शेरा किसी सेलेब्स से कम नहीं हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल भी होती है, जिसमें अक्सर वह भाईजान की सुरक्षा करते नजर आते हैं. ऐसे में वह एक महीने की सर्विस के लिए कितनी सैलरी लेते हैं, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 14, 2025 12:18 PM
Salman Khan Bodyguard Shera Salary: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है. एक्टर के खिलाफ मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई है. साथ ही सलमान के कार को बम से उड़ाने की भी धमकी मिली है. हालांकि, मामले के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की जांच जारी है. ऐसे में इस मुश्किल समय में सलमान की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखना बहुत जरुरी है.
यहां सलमान खान की सिक्योरिटी की बात हो और उनके बॉडीगार्ड शेरा का नाम न लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शेरा सलमान खान की सुरक्षा का एक या दो साल नहीं, बल्कि 30 साल से ध्यान रख रहे हैं. वह हर वक्त सुपरस्टार के साथ साये की तरह चिपके रहते हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि सलमान खान की सुरक्षा करने के लिए शेरा कितनी सैलरी लेते हैं.
बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी?
सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए शेरा को उनके भाई सोहेल ने चुना था. शेरा आज के समय में एक सेलिब्रिटी से कम नहीं है. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरा को सलमान खान की सिक्योरिटी के लिए एक महीने में 15 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं, सालाना उनकी 1.8 करोड़ रुपये की कमाई हो जाती है.
खुद की सिक्योरिटी एजेंसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतानिक, शेरा ने अपने 30 साल के सर्विस से 100 करोड़ की संपत्ति खड़ी की है. इसके अलावा उनके पास कई महंगी कार्स और प्रॉपर्टी भी है. इसके अलावा उनकी अपनी एक सिक्योरिटी एजेंसी भी है, जो कई बड़े सेलेब्स को सुरक्षा प्रदान करती है.