Salman Khan के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लिखा- ‘काश मैंने अपने पिता की बात…’

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे है. अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में वह एक नए और अलग अंदाज में नजर आएंगे. इसी बीच सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गया है.

By Shreya Sharma | July 27, 2025 5:01 PM
an image

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद यह फिल्म उनकी नई उम्मीद है. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है. सलमान खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है, लेकिन जब भी वह कुछ भी पोस्ट करते है तो वह चर्चाओं में आ जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ और उनके पोस्ट के कैप्शन ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

मेरे पापा ने अभी मुझसे…

सलमान ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, “वर्तमान आपका अतीत बन जाता है और अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है. आपका आज एक तोहफा है इसीलिए सही काम करो. बार-बार गलतियां करने से वह आदत बन जाती है और फिर आपका कैरेक्टर खराब होने लग जाता है. किसी और को अपने आज के लिए दोष मत दो, कोई भी तुम्हें वो करने पर मजबूर नहीं कर सकता, जो तुम खुद नहीं करना चाहते. मेरे पापा ने अभी मुझसे यही कहा और यह सच्चाई है. काश मैंने पहले उनकी बात सुनी होती, लेकिन अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है.” 

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

इस पोस्ट को देखने के बाद सलमान के फैंस उनके इस पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें “सुपर भाईजान” कहा, तो किसी ने लिखा, “आपका मैसेज दिल को छू गया.” बता दें, सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ से उनके फैंस को बहुत उम्मीदें थी, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस में टिक नहीं पाई. लेकिन उनकी अगली फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह हैं. अपूर्व लखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. इसके अलावा सलमान के पास ‘किक 2’, ‘गंगा राम’, और सबसे बड़ी फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी पाइपलाइन में हैं. 

ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये कोई पब्लिसिटी स्टंट…’

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: सैयारा और हरि हर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, पहले ही दिन मारी लंबी छलांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version