सलमान खान ने ठुकराया था ये फिल्म, बोले – ये सनी देओल जैसी फिल्म है, फिर उसी रोल में मचाया धमाल
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने बताया कि सलमान फिल्म गर्व नहीं करना चाहते थे. हालांकि पुनीत ने इस फिल्म के लिए भाईजान को कैसे मनाया, इसे बारे में भी उन्होंने बताया.
By Divya Keshri | April 22, 2025 12:13 PM
सलमान खान की फिल्म गर्व प्राइड एंड ऑनर याद हैं आपको. ये फिल्म साल 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान ने पुलिस इंस्पेक्टर अर्जुन राणावत की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्टर ये मूवी नहीं करना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए मेकर्स को किसी और एक्टर का नाम सुझाया था. इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने किया है. अब वह कौन सा एक्टर है, इसके बारे में बताते हैं.
सलमान खान चाहते थे गर्व में सनी देओल करें काम
यूट्यूब चैनल डिजिटल डॉक्युमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने फिल्म गर्व से जुड़ा एक किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि, ”सलमान और मैं बहुत सालों से दोस्त हैं. हमने साथ में एक्टर्स के तौर पर कई सालों तक काम किया है. मैंने उनसे कहा था कि मैं कुछ लिख रहा हूं. उन्होंने गर्व की कहानी सुनी और उन्हें काफी पसंद आई. उन्होंने मुझसे कहा कि इसे लेकर आप मेरे पास क्यों आए. सलमान को लगा कि ये फिल्म सनी देओल के जॉनर की है. सलमान ऐसी फिल्में कभी नहीं करते थे.”
पुनीत इस्सर ने सलमान खान को गर्व करने के लिए इस तरह का मनाया
पुनीत इस्सर ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सलमान को फिल्म में काम करने को मनाया. पुनीत बताते हैं, मैंने सलमान को कहा कि अब आपको अपनी इमेज तोड़ने की जरूरत है. उनकी इमेज एक लवर बॉय के रूप में है और कॉमेडी से ज्यादा जुड़ी हुई थी. उन्होंने हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर 1, जुड़वां जैसी मूवीज की थी औप वह एक बहुत बड़े स्टार थे और उन्हें अपनी इमेज बदलने की जरूरत थी. उन्हें फिल्में की कहानी पसंद आई और वह इसे करने के लिए मान गए. उनके साथ काम करके मजा आया और वह यारों के यार है. उन्होंने इस किरदार के लिए खुद को समर्पित कर दिया.”