Samantha: नागा चैतन्य संग तलाक पर सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं जिस अनुभव से गुजरी…

Samantha: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस से लड़ाई के बाद अपने काम पर दोबारा लौट आई है. सामंथा ने अब अपन पहला हेल्थ पॉडकास्ट भी जारी किया. इसमें उन्होंने पूर्व पति नागा चैतन्य से अपने तलाक को लेकर बात की.

By Divya Keshri | February 20, 2024 12:52 PM
an image

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस से लड़ाई के बाद अपने काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने अपना पहला हेल्थ पॉडकास्ट जारी किया और इसे फैंस के साथ शेयर किया.

सामंथा ने अपने पॉडकास्ट में पूर्व पति नागा चैतन्य से अपने तलाक को लेकर बात की, लेकिन उन्होंने नागा का नाम नहीं लिया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मायोसिटिस को लेकर भी अपना अनुभव शेयर किया.

सामंथा ने कहा, “मुझे विशेष रूप से याद है कि जिस साल मुझे यह समस्या हुई थी, वह मेरे लिए काफी कठिन साल था. मुझे वह दिन याद है जब मुझे लगता है कि मैं और मेरा मित्र/साझेदार/मैनेजर हिमांक मुंबई से वापस लौट रहे थे.

सामंथा ने बताया कि, यह पिछले साल के जून में था और मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था कि आखिरकार मैं शांत महसूस कर रही हूं. मैंने बहुत लंबे समय से थोड़ा भी आराम और थोड़ी शांति महसूस नहीं की है.

सामंथा ने आगे कहा, आखिरकार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं सांस ले सकती हूं और मैं सो सकती हूं, और मैं अब जाग सकती हूं और अपने काम पर फोकस कर सकती हूं. उसे बेहतर बना सकती हूं. और मैं इस स्थिति के साथ जागी.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, “मैं इस पॉडकास्ट को इसलिए करना चाहती थी क्योंकि उस अनुभव के बाद, जिस कठिन अनुभव से मैं गुजरी हूं और ठीक है.”

आगे सामंथा ने कहा, एक ऑटोइम्यून कंडीशन आजीवन होती है इसलिए मैं अभी जिस चीज से निपट रही हूं, उसके साथ भी मैं यही कहना चाहूंगी लोग अफसोस करने के बजाय सुरक्षित रहें.”

सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग हो गए थे.

सामंथा आखिरी बार फिल्म कुशी में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट विजय देवरकोंडा थे. इसके अलावा एक्ट्रेस सिटाडेल के भारतीय वर्जन में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन है.

Also Read: Shaakuntalam Movie Review: सामंथा जैसी समर्थ कलाकार के साथ शकुंतलम नहीं कर पायी न्याय, निराशाजनक रह गयी फ़िल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version