साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसिटिस से लड़ाई के बाद अपने काम पर वापसी कर ली है. उन्होंने अपना पहला हेल्थ पॉडकास्ट जारी किया और इसे फैंस के साथ शेयर किया.
सामंथा ने अपने पॉडकास्ट में पूर्व पति नागा चैतन्य से अपने तलाक को लेकर बात की, लेकिन उन्होंने नागा का नाम नहीं लिया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मायोसिटिस को लेकर भी अपना अनुभव शेयर किया.
सामंथा ने कहा, “मुझे विशेष रूप से याद है कि जिस साल मुझे यह समस्या हुई थी, वह मेरे लिए काफी कठिन साल था. मुझे वह दिन याद है जब मुझे लगता है कि मैं और मेरा मित्र/साझेदार/मैनेजर हिमांक मुंबई से वापस लौट रहे थे.
सामंथा ने बताया कि, यह पिछले साल के जून में था और मुझे याद है कि मैंने उससे कहा था कि आखिरकार मैं शांत महसूस कर रही हूं. मैंने बहुत लंबे समय से थोड़ा भी आराम और थोड़ी शांति महसूस नहीं की है.
सामंथा ने आगे कहा, आखिरकार मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं सांस ले सकती हूं और मैं सो सकती हूं, और मैं अब जाग सकती हूं और अपने काम पर फोकस कर सकती हूं. उसे बेहतर बना सकती हूं. और मैं इस स्थिति के साथ जागी.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, “मैं इस पॉडकास्ट को इसलिए करना चाहती थी क्योंकि उस अनुभव के बाद, जिस कठिन अनुभव से मैं गुजरी हूं और ठीक है.”
आगे सामंथा ने कहा, एक ऑटोइम्यून कंडीशन आजीवन होती है इसलिए मैं अभी जिस चीज से निपट रही हूं, उसके साथ भी मैं यही कहना चाहूंगी लोग अफसोस करने के बजाय सुरक्षित रहें.”
सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के चार साल बाद दोनों ने अलग हो गए थे.
सामंथा आखिरी बार फिल्म कुशी में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट विजय देवरकोंडा थे. इसके अलावा एक्ट्रेस सिटाडेल के भारतीय वर्जन में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर