सना खान ने मेल्विन लुइस की रिकॉर्डिंग का दिया जवाब, कहा- वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है

सना खान ने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए साक्ष्तकार में खुलासा किया है. कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस ने काम के नाम पर लड़कियों को प्रताड़ित कर उनको ब्लैकमेल किया है.

By Mohan Singh | March 9, 2020 11:27 AM
an image

मुंबई : सना खान ने एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए गए इंटरब्यू में खुलासा किया है. कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस ने काम के नाम पर लड़कियों को प्रताड़ित कर उनको ब्लैकमेल किया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, तो उन्होंने कहा कि ये निर्भर करता है कि वह मुझे कितना गुस्सा दिलाता है.

इसके साथ उन्होंने कहा कि मैं उन लड़कियों के संपर्क में हू जिन्हें मेल्विन लुइस ने प्रताड़ित किया है.उन्होंने मेल्विन लुइस द्वारा शेयर की गयी फोन रिकॉर्डिंग पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सना ने कहा ‘ यह ब्लैकमेलिंग है बहुत से लोगों ने महसूस किया कि यह एक फोन पर बातचीत थी जो रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन यह नहीं था. मैं उसके सामने वहीं खड़ी थी, जब मैं उससे ब्रेकअप कर रही थी.

बता दें, मेल्विन लुइस ने अपनी और सना के बीच में हुई फोन रिकॉर्डिंग जारी की है और खुद को विक्टिम बताया है. उन्होंने सना पर आरोप लगाया कि सना रंग, स्किन और परिवार को लेकर लुइस का मजाक उड़ाती थी.वहीं ब्रेकअप को लेकर सना और लुइस दोनों कई खुलासे कर चुके है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version