Sanam Teri Kasam Box Office Day 13: सनम तेरी कसम के आगे हस्तर का खौफ हुआ कम, फिल्म 13वें दिन हिट हुई या फ्लॉप?
Sanam Teri Kasam Box Office Day 13: राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म 'सनम तेरी कसम' भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई. फिल्म के कलेक्शन के बारे में यहां जानें.
By Divya Keshri | February 20, 2025 7:42 AM
Sanam Teri Kasam Box Office Day 13: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 2016 में सबसे पहले रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त मूवी को दर्शकों से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पक फ्लॉप हो गई थी. जब इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज़ किया गया, तो लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही है और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला. फैंस इसे ‘बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड लव स्टोरी’ तक कह रहे हैं. फिल्म छावा के बीच मूवी का टिके रहना, ये बताता है कि फिल्म को दर्शकों से कितना प्यार मिल रहा है. आइए 13वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
सनम तेरी कसम के आगे तुम्बाड भी फेल
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम ने अपनी दूसरी पारी में हॉरर फिल्म तुम्बाड के रीरन कलेक्शन को पार कर लिया है. तुम्बाड ने 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अबतक सनम तेरी कसम ने 32.55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. राधिका राव और विनय सप्रू की मूवी भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई. इसके अलावा कस्टार, जब वी मेट, वीर जारा, लैला मजनू, कल हो ना हो, रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी, लैला मजनूँ ने भी दोबारा रिलीज होने पर अच्छा कमाल किया.