Sanam Teri Kasam Box Office Day 5: फिल्म ने 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई, पिछली लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा बहुत पीछे
Sanam Teri Kasam Box Office Day 5: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं. फिल्म लगातार टिकट खिड़की पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. आइए जानते हैं मूवी ने टोटल कलेक्शन कितने का कर लिया.
By Divya Keshri | February 12, 2025 8:43 AM
Sanam Teri Kasam Box Office Day 5: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म रि-रिलीज में टिकट खिड़की पर तहलका मचा रही है. हर जगह हर कोई सनम तेरी कसम की चर्चा कर रहा है. फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और तगड़ी कमाई भी कर रही है. फिल्म ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है. इस बीच मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि अगले साल वह सनम तेरी कसम पार्ट लेकर आ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं मूवी ने अबतक कितना कमा लिया.
सनम तेरी कसम ने 5वें दिन कि इतनी कमाई
मूल रूप से 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम ने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने पर धमाल मचा दिया. अपने प्रतिद्वंद्वियों फिल्मों को सनम तेरी कसम ने धूल चटा दी. हिमेश रेशमिया कि फिल्म बैडएस रविकुमार और जुनैद खान की लवयापा को फिल्म ने काफी पीछे छोड़ दिया है. 5वें दिन सनम तेरी कसम ने 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की.
सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 4 करोड़ रुपये
14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सलम तेरी कसम इसके सामने परफॉर्म कर पाती है या नहीं. छावा, हर्षवर्धन राणे की फिल्म को कड़ी टक्कर देगी.