सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत का वो लिप-लॉक, जिसने बढ़ाया था इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

फिल्म 'केदारनाथ' में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था. मूवी में दोनों के बीच एक किसिंग सीन था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. दोनों के इस लिप-लॉक की चर्चा खूब हुई थी.

By Divya Keshri | February 23, 2023 7:39 PM
an image

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. उनके पहले हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है. मूवी में सुशांत और सारा की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसन्द आई. जब मूवी रिलीज हुई थी तब फिल्म के एक सीन पर काफी चर्चा हुई थी.

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत का वो किस

फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था. मूवी में दोनों के बीच एक किसिंग सीन था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. दोनों के इस लिप-लॉक की चर्चा खूब हुई थी. जब एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि इस सीन की शूटिंग के दौरान वो घबराई थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, किसिंग सीन मेरे लिए सबसे आसान सीन में से एक था क्योंकि यह इंटेंस लव दिखाने का एक बहुत ही आसान तरीका है क्योंकि आपकी आंखें बंद थी. इसलिए, मैं नर्वस नहीं थी.


साल 2018 में आई थी केदारनाथ

इस मूवी के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के डेटिंग की अफवाह भी उड़ी थी. हालांकि दोनों ने कभी भी इसपर कुछ नहीं कहा था. बता दें कि अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म में विनाशकारी 2013 उत्तराखंड बाढ़ की पृष्ठभूमि में दोनों के बीच एक प्रेम कहानी को दिखाया गया था. ये साल 2018 में रिलीज हुई थी.

सारा की आने वाली फिल्म

कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान, उषा मेहता का रोल निभाएगी. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगा, इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बता दें कि सारा अगली बार लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी, इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी दिखाई देंगे. इसके अलावा विक्रांत मैसी के साथ भी उनका गैसलाइट है. पिछली बार वो फिल्म अतरंगी रे दिखी थी. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version