Sarzameen Traser Out: सरजमीं की सलामती के लिए पृथ्वीराज करेंगे खुद को कुर्बान! इस खूंखार विलेन से होगा आमना-सामना
Sarzameen Traser Out: हाल ही में काजोल की नई फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के रिलीज होते ही उन्होंने अपनी नई फिल्म 'सरजमीं' के टीजर को जारी कर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. टीजर को देखते ही सभी फैंस बहुत उत्साहित हो गए है.
By Shreya Sharma | June 30, 2025 2:51 PM
Sarzameen Traser Out: हाल ही में रिलीज हुई ‘मां’ फिल्म के बाद काजोल अब एक नए अवतार में नजर आने वाले है. काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म ‘सरजमीं’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफार्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. दिग्गज एक्टर बोमन ईरानी के बेटे कायोजे ईरानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई करता है.
इब्राहिम और पृथ्वीराज की होगी भिड़ंत
फिल्म के मेकर्स ने इसके टीजर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सरजमीं की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं है.’ बता दें, फिल्म में साउथ एक्टर और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे है, जिसमें काजोल उनकी पत्नी के रूप में दिखाई देती है. हालांकि इब्राहिम अली खान एक खूंखार विलेन के किरदार में है. इब्राहिम और पृथ्वीराज की जबरदस्त टक्कर होने वाली है, जो दर्शकों के लिए बहुत दिलचस्प होने वाला है. टीजर के रिलीज होते ही फैंस कॉमेंट में अपनी रिएक्शन शेयर कर रहे है.
टीजर देख फैंस को आई इस फिल्म की याद
एक यूजर ने लिखा, ‘भरोसा नहीं हो रहा है कि इतनी खूबसूरत फिल्म रिलीज होने वाली है, मेरे लिए आज की सबसे अच्छी खबर यही है.’ वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म सिनेमाघरों में क्यों रिलीज नहीं हो रही? ये फिल्म थिएटर में देखने के लायक है.’ इसके अलावा कई फैंस टीजर को देखकर काजोल और आमिर खान की फिल्म ‘फना’ को याद कर रहे है, जो 2006 में रिलीज हुई थी. एक इंटरव्यू में काजोल ने पृथ्वीराज के साथ काम करने पर बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा- ‘मैंने पहली बार उनके साथ काम किया है और वो बहुत अच्छे व्यक्ति है. इब्राहिम के साथ भी काम करने में अच्छा लगा.’