फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक आर्यन ने ली तगड़ी फीस
कार्तिक आर्यन पिछली बार कृति सेनन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. ऐसे में कार्तिक और मेकर्स को मूवी से काफी उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा के लिए 25 करोड़ की तगड़ी फीस ली है. बता दें कि इसमें उनके किरदार का नाम सत्यप्रेम अग्रवाल है.
कियारा आडवाणी के हाथ लगे इतने करोड़
फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के किरदार का नाम कथा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये लिए है. बता दें कि कियारा-कार्तिक दोनों साथ में पहले भूल-भुलैया 2 में साथ में काम कर चुके है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
Also Read: सनी देओल के हमशक्ल को देख लगेगा झटका! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO, आपने देखा?
गजराज राव- सुप्रिया पाठक को मिले इतनी फीस
गजराज राव फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में हैं. गजराज अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. उन्हें 1 करोड़ रुपये मिले है. वहीं, सुप्रिया पाठक, कार्तिक की मां के रोल में है. गजराज और सुप्रिया दोनों मूवी में पति-पत्नी का रोल निभा रहे हैं. उन्हें 75 लाख रुपये की फीस मिले है. जबकि शिखा तलसानिया ने 22 लाख रुपये चार्ज किए. ऋतु शिवपुरी को 40 लाख रुपये मिले है.
शहजादा के लिए कार्तिक ने ली थी इतनी फीस
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने शहजादा के लिए 20 करोड़ चार्ज किए है. जबकि कृति सेनन ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए है. वहीं, परेश रावल ने 1.5 करोड़ रुपये और मनीषा कोइराला ने 1 करोड़ लिए है. इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट भी दिखेंगी और उन्होंने इसमे काम करने के लिए 45 लाख चार्ज किए है.