प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को देख पैपराजी ने किया कुछ ऐसा, भड़क उठे सिद्धार्थ मल्होत्रा, Video देख पकड़ लेंगे सिर

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. अब को आज एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया. जहां सिड अपनी पत्नी के लिए प्रोटेक्टिव नजर आए. हालांकि पैपराजी कियारा को देखकर ऐसे करने लगे. उनके करीब जाकर तसवीर खींचने लगे. इससे एक्टर गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने सबको डांटा. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Ashish Lata | April 24, 2025 6:14 AM
an image

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के घर जल्द ही किलकारियां गुंजने वाली है, कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इसी बीच सिड और कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सिड को पैपराजा पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल हुआ यूं कि कपल एक क्लिनिक से निकले, जहां कियारा सीधे कार में जाकर बैठ गई. वहीं पैप उनके करीब जाकर फोटो खींचने लगे. एक्ट्रेस की एक झलक के लिए वहां जमावड़ा लग गया. सिद्धार्थ ने यह सीन देखा और पैपराजी को डांट लगा दी. उन्होंने “पीछे हटने” और “ठीक से व्यवहार करने” के लिए कहा. अभिनेता स्पष्ट रूप से परेशान दिखे, क्योंकि उन्हें अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की चिंता थी. फैंस वीडियो देखकर सिड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सही बात है… एक प्रेग्नेंट लेडी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पति हो तो सिद्धार्थ जैसा… कितना प्यार करते हैं, वो कियारा आडवाणी से.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”किसी की नजर न लगे, इस कपल को… कियारा का प्रेग्नेंसी में ध्यान रखते हुए.” फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ और कियारा अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की. जिसमें कपल ने बच्चे के मोजे पकड़ रखे थे. इसके साथ कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा जल्द ही आ रहा है.”

यह भी पढ़ें- Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version