King Movie Update: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित इस फिल्म में किंग खान की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं. पिछले दिनों खबर थी कि फिल्म में शाहरुख और सुहाना खान के साथ दीपिका पादुकोण इसका हिस्सा हैं, जो किंग में सुहाना की मां का किरदार निभाने वाली हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की कास्ट में दो और दमदार कलाकारों का नाम जुड़ गया है- राघव जुयाल और सौरभ शुक्ला.
मुंबई में शुरू हुई शूटिंग
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के मुताबिक, सुहाना खान ने पहले ही मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है और शाहरुख जल्द ही सेट पर उन्हें जॉइन करेंगे. बताया जा रहा है कि सौरभ शुक्ला भी शूटिंग में शामिल हो चुके हैं और फिल्म में उनका किरदार बहुत अहम है. वहीं, फिल्म ‘किल’ में अपने खतरनाक निगेटिव किरदार से पहचान बनाने वाले राघव जुयाल ‘किंग’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, वो आर्यन खान की वेब सीरीज ‘Bads of Bollywood’ में भी नजर आने वाले हैं, जो जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
फिल्म की कास्ट लिस्ट हुई पावरफुल
‘किंग’ की कास्टिंग को लेकर पहले ही नाम सामने आ चुके हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “हर किरदार के लिए मेकर्स ने खूब सोच-समझकर एक्टर्स को फाइनल किया है.”
प्रोडक्शन और रिलीज डेट
‘किंग’ को शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म एक हाई-स्केल एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें पहली बार पिता-बेटी (शाहरुख-सुहाना) की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म की संभावित रिलीज डेट अक्टूबर 2026 बताई जा रही है.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 37: अक्षय की ‘केसरी 2’ हिट या फ्लॉप? 37 दिन के आंकड़े ने किया साफ