शाहरुख खान के हमशक्ल को देख चकराया लोगों का सिर, आप भी खा जाएंगे धोखा! VIDEO

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी इन दिनों चर्चा में है. इब्राहिम को देखकर एक पल के लिए आप चकमा खा जाएंगे. ऐसा लगेगा कि आप शाहरुख को देख रहे है. इब्राहिम काफी हद तक किंग खान जैसे लगते है.

By Divya Keshri | January 22, 2023 11:12 AM
feature

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है. किंग खान की फिल्म पठान सिर्फ तीन दिन बाद 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. ऐसा लग रहा है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलक मचा देगी. एक्टर लगातार अपने फैंस से मूवी देखने के लिए अपील कर रहे है. इस बीच शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

शाहरुख खान के हमशक्ल

शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी इन दिनों चर्चा में है. इब्राहिम को देखकर एक पल के लिए आप चकमा खा जाएंगे. ऐसा लगेगा कि आप शाहरुख को देख रहे है. इब्राहिम काफी हद तक किंग खान जैसे लगते है. उनका लुक और स्वैग भी एक्टर से मिलता है. पठान में जैसा लुक है उनका, वैसे ही इब्राहिम ने रखा हुआ है. उनके कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.



इब्राहिम कादरी के वीडियो

इब्राहिम कादरी के इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने कई वीडियोज पोस्ट किए है. वीडियो में वो शाहरुख के गानों पर डांस और एक्सप्रेशन देते दिख रहे है. कई वीडियोज तो ऐसे है जिसे देखकर आप कंफ्यूज हो सकते है. यकीन मानिए आप भी कादरी को देखकर एक पल के लिए धोखा खा सकते है. इंस्टा बॉयो की मानें तो वो खुद को एंटरटेनर बताते है. उन्हें इंस्टा पर 247K लोग फॉलो करते है.



शाहरुख खान की फिल्म पठान

शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए है. ट्विटर पर उन्होंने आस्क सेशन रखा, जिसमें उनसे एक यूजर ने पूछा, ‘पठान किसे किस करेगा?’ इसपर किंग खान ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘पठान किस करने नहीं, किक करने आया है.’ इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएगी. बेशर्म गाने में दोनों के बीच केमेस्ट्री देखकर फैंस को लगा रहा था कि दोनों के बीच उन्हें किस देखने मिलेगा.

Also Read: शाहरुख खान से फैन ने पूछा- ‘गर्लफ्रेंड नहीं है, पठान किसके साथ देखूं?’ जानिए किंग खान ने क्या दिया जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version