‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली का डांस वीडियो वायरल, पूछा- मेरे अंगने में तुम्‍हारा क्‍या काम है ?

Shefali Jariwala dance video : अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला ने आखिरकार टिक टॉक (TikTok) पर डेब्‍यू कर ही लिया. उन्‍होंने टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Budhmani Minj | April 2, 2020 1:57 PM
an image

अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला ने आखिरकार टिक टॉक (TikTok) पर डेब्‍यू कर ही लिया. उन्‍होंने टिक टॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘मेरे अंगने में…’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. बीते दिनों रिलीज हुए इस गाने में बिग बॉस 13 के कंटेस्‍टेंट आसिम रियाज़ और जैकलीन फर्नांडीज परफॉर्म करते दिखे थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरों, वीडियो और हेल्थ टिप्स से सुर्खियां बटोरने वाली ‘कांटा लगा गर्ल’ ने अब अपने TikTok वीडियो से सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींच लिया है. शेफाली ने इस को विनय सप्रू और राधिका राव को डेडिकेट किया है, जिन्होंने ‘मेरे अंगने में’ वीडियो का निर्देशन किया था. उन्होंने शेफाली के डेब्यू ट्रैक ‘कांटा लगा…’ का भी निर्देशन किया था, जिसने उन्हें स्टार बना दिया था.

शेफाली जरीवाला ने इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’मेरे अंगने में… एक आकर्षक ट्रैक है और मैं विनय सप्रू और राधिका राव को अपना पहला टिकटॉक वीडियो समर्पित करना चाहती हूं. मैं इसके माध्यम से उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि वे इसे पसंद करेंगे.’

इस वीडियो की एक और खास बात यह है कि यह गाना आसिम रियाज पर फिल्‍माया गया था. दरअसल बिग बॉस 13 में आसिम और शेफाली के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली थी. शुरुआती दिनों में दोनों ने एक खास बॉन्डिंग शेयर की लेकिन हिमांशी खुराना के बिग बॉस के घर से निकलने के बाद आसिम और शेफाली के रिश्‍ते में भी खटास देखने को मिली. दोनों का रिश्‍ता अंतिम दिनों तक नहीं सुधरा था.

आसिम ने बिग बॉस से खासा लोकप्रियता हासिल की है. वह एक मॉडल हैं लेकिन जब उन्‍होंने बिग बॉस में इंट्री की थी तो ज्‍यादातर लोग उन्‍हें नहीं जानते थे. हालांकि उन्‍होंने शानदार गेम खेलते हुए टॉप 3 में जगह बनाई. सिद्धार्थ शुक्‍ला शो के विनर बने थे लेकिन आसिम की फैन फ्लोविंग में जमकर इजाफा हुआ. सिद्धार्थ के जीतने पर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्‍सा फूट पड़ा था कि आसिम जीत के असल हकदार थे.

टी-सीरीज के बैनर तले ‘मेरे अंगने में…’ गाने को तैयार किया गया था जिसमें आसिम और जैकलीन नजर आये थे. हालांकि, गाने में काफी फेरबदल किया गया है, लेकिन मुख्य लाइन को नहीं बदला गया है. गाने में सिंगर नेहा कक्कड़ और तनिष्क बागची ने अपनी आवाज दी है. इस गाने ने यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version