शिल्पा शेट्टी ने इन खास लोगों के साथ एंजॉय किया लंच डेट,साथ में दिखा खतरों के खिलाड़ी 12 का ये कंटेस्टेंट
शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ टाइम बीताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती. शिल्पा हाल ही में अपनी बहन शमिता शेट्टी, मां और राजीव अदतिया के साथ दिखी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 10:09 AM
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हाल ही में लंदन में वेकेशन मना कर आई है. लंदन में एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. लंदन डायरी से एक्ट्रेस ने कई तसवीरें शेयर की थी. अब एक बार फिर से धड़कन स्टार ने अपने फैमिली के साथ वक्त बिताया. इसमें उनके साथ उनके फ्रेंड राजीव अदतिया भी नजर आए.
शिल्पा शेट्टी की तसवीरें
शिल्पा शेट्टी अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करती है. एक्ट्रेस अपनी मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और दोस्त राजीव अदतिया के साथ लंच डेट पर गई थी. इस दौरान उनकी फोटो सामने आई है, जिसे राजीव ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है. इसमें शिल्पा व्हाइट टॉप औऱ ग्रीन स्कर्ट पहने दिखी. शमिता ने ब्राउन कलर का स्टाइलिश आउटफिट पहना है.
राजीव अदतिया खतरों के खिलाड़ी में
राजीव अदतिया स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग पूरी करके लौटे है. रोहित शेट्टी इस शो के होस्ट कर रहे है और ये कलर्स पर टेलीकास्ट होना शुरू हो चुका है. शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट में रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, सृति झा, शिवांगी जोशी, कनिका मान, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, जन्नत जुबैर और फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू है.
शिल्पा शेट्टी की फिल्म
शिल्पा शेट्टी रियलिटी टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के नौवें सीज़न में जज के रूप में दिखाई दी थी. वह अगली बार रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएगी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. वहीं, उन्होंने एक लग्जरी वैनिटी वैन खरीदा है जिसमें सारी हाई टेक सुविधाएं है. इसमें छोटा किचन, मीटिंग एरिया, हेयर वॉश स्टेशन और योग डेक है. पिछली बार वो फिल्म निकम्मा में दिखी थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई.