Krrish 4: प्रीति जिंटा नहीं ये एक्ट्रेस बनेंगी कृष 4 में ऋतिक रोशन की हीरोइन, ‘जादू’ की होगी वापसी!

श्रद्धा कपूर ने अपनी दो सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जादू जैसी धूप की जरूरत है. एक्ट्रेस की फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस बीच उनकी फोटोज पर ऋतिक रोशन ने जो कमेंट किया, उसपर फैंस की नजर पड़ गई.

By Divya Keshri | October 20, 2023 1:05 PM
an image

Krrish 4: 2003 में रिलीज हुई राकेश रोशन द्वारा निर्देशित कोई मिल गया दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था और तगड़ी कमाई भी की. फिल्म बॉलीवुड की सबसे यादगार साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक है. ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों की वाहवाही बटोरीं. मूवी में जादू का किरदार अभी भी लोगों को याद है, जो फिल्म में धूप-धूप बोलते रहता था. इस बीच श्रद्धा कपूर ने एक ऐसी तसवीर शेयर की, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उन्होंने फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा, उशके बाद फैंस कयास लगाने कि कहीं वो ऋतिक रोशन के साथ कृष 4 में काम तो नहीं कर रही.

कृष 4 में नजर आएगी श्रद्धा कपूर?

श्रद्धा कपूर ने अपनी दो सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जादू जैसी धूप की जरूरत है.” फोटोज में वो सन लाइट की तरफ चेहरा कर के बैठी हुई है. एक्ट्रेस की फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस बीच उनकी फोटोज पर ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा, वह आ रहा है. उसे बताऊंगा.” बता दें कि यहां जिस जादू का जिक्र हो रहा है, वो फिल्म कोई मिल गया का एलियन है. इस पर श्रद्धा ने जवाब दिया, “ऋतिक रोशन, सच में??? कब…क्या…कहां बताओ बताओ बताओ!!!”

श्रद्धा कपूर और ऋतिक रोशन की बनेगी जोड़ी?

श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट के बाद से फैंस कयास लगाने लगे कि ऋतिक रोशन और वो कृष 4 साथ में काम कर रहे हैं. कोई…मिल गया का निर्देशन रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया था. इस साल अगस्त में, निर्माताओं ने कोई…मिल गया की 20वीं वर्षगांठ को 30 शहरों में फिर से रिलीज करके चिह्नित किया. इस फिल्म से कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई. कुछ समय से कृष 4 को लेकर खबरें चल रही है.

कृष 4 लेकर क्या कहा था राकेश रोशन ने

वहीं, कुछ समय पहले इंडिया टुडे से बातचीत में राकेश रोशन से जब पूछा गया था कि कृष 4 कब आएगी. उन्होंने कहा था, हो यह रहा है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं, कृष एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है. दुनिया छोटी हो गई है और आजकल के बच्चे हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में देखने के आदी हो गए हैं, जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट पर बनती हैं. इस बीच, हमारे पास इसकी तुलना में 200-300 करोड़ का छोटा बजट है. फिल्म को वो लुक कैसे देना है? मैं 10 एक्शन सीक्वेंस के बजाय 4 कर सकता हूं, लेकिन वो एक्शन क्वालिटी के साथ मेल खाना चाहिए. VFX क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. हम देख रहे हैं कि बजट और प्रोडक्शन लागत कैसे बनी रह सकती है. इन दिनों रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं… हम आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, आज की स्थिति को देखते हुए जहां फिल्में अच्छी नहीं चल रही हैं और कलेक्शन प्रोडक्शन लागत से मेल नहीं खा रहे हैं, हम इसपर तुरन्त काम नहीं करेंगे. एक साल तक तो बिल्कुल नहीं. शायद उसके बाद.”

Also Read: Ganapath Movie Review: टाइगर श्रॉफ की गणपत हुई रिलीज, टिकट बुक करने से पहले जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

किसने निभाया था जादू का किरदार?

बता दें कि कोई मिल गया में जादू के किरदार ने बच्चों से लेकर बड़े हर किसी के मन को छू लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई मिल गया में जादू का किरदार किसने निभाया था? जादू कोई एनीमेशन नहीं था बल्कि इसे एक्टर इंद्रवदन पुरोहित ने निभाया था. इस रोल को करने के लिए उन्होंने अपना वजन कम किया, जिम ज्वाइन किया और सख्त आहार का भी पालन किया. जादू का मुखौटा भी इतना भारी था कि उन्हें अपने हर सीन की शूटिंग के बाद दम घुटने से बचने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी.

Also Read: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का टूटा रिश्ता? Raj Kundra ने पोस्ट में लिखा- ‘हम अलग हो गए हैं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version