‘उन्होंने गलत तरीके से…’, Sikandar की एक्ट्रेस को झेलना पड़ा कास्टिंग काउच, कहा- शूट से पहले ही समझ गई थी इरादे

Sikandar: सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रेया गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें साउथ इंडस्ट्री में इसका सामना करना पड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने ये स्वीकार किया कि मुंबई आने के बाद उनका अनुभव सकारात्मक रहा.

By Divya Keshri | April 7, 2025 10:23 AM
an image

Sikandar: श्रेया गुप्ता ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है. श्रेया फिल्म में एक मेडिकल इंटर्न की भूमिका में दिखी है. फिल्म में सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर और उससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. श्रेया ने बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना साउथ इंडस्ट्री में करना पड़ा था.

श्रेया गुप्ता ने कास्टिंग काउच को लेकर कही ये बात

‘सिकंदर’ फेम एक्ट्रेस श्रेया गुप्ता ने ईटाइम्स से बातचीत में कास्टिंग काउच को लेकर बताया कि “चेन्नई में मुझे ऐसी कुछ अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा, लेकिन मुंबई आने के बाद मेरा अनुभव बिल्कुल अलग और सकारात्मक रहा. यहां मुझे काम के बेहतर मौके मिले और सुरक्षित माहौल भी.” एक्ट्रेस ने कहा, मुझे एक पॉपुलर निर्देशक ने ऑडिशन के लिए बुलाया था और मैं अपनी मां के साथ अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वहं गई थी. उन्होंने गलत तरीके से बात की और कास्टिंग काउच का संकेत दिया.

श्रेया गुप्ता ने क्या दिया था डायरेक्टर को जवाब

श्रेया गुप्ता ने बताया कि उन्होंने उस डायरेक्टर को क्या जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं सीन तैयार करूंगी और कल वापस आऊंगी, लेकिन मैं कभी वापस नहीं गई. कास्टिंग काउच अभी भी मौजूद है और मैंने कुछ साल पहले इसका सामना किया था. हालांकि शुक्र है कि मुझे हाल ही में ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं हुआ है और मैं इसके लिए खुश हूं. ”

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अबतक कितना हुआ

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 26 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 29 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 19.5 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 9.75 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5वां दिन- 6 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छठा दिन- 3.5 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7वां दिन- 4 करोड़ रुपये
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8वां दिन- 4. 50 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन फिल्म ने 102. 25 करोड़ रुपये का किया.

यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version