Sikandar Advance Booking: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने के लिए इस दिन से बुक करें टिकट
Sikandar Advance Booking की डेट सामने आ गई है. आइए बताते हैं सलमान खान की 'सिकंदर' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' के लिए टिकट कब बुक करें?
By Sheetal Choubey | March 25, 2025 7:37 AM
Sikandar Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘सिकंदर’ फैंस को ईदी देने के लिए 30 मार्च, रविवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अगर आप अब भाईजान की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए बेकरार हैं और एडवांस बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए बताते हैं फिल्म की टिकट कब से बुक कर सकते हैं.
कब से शुरू होगी ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग?
एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित, सलमान खान की ‘सिकंदर’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज में से एक है. मेकर्स ने बीते दिन फिल्म एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की डेट से पर्दा उठा दिया है, जिसके मुताबिक सलमान खान स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग आज यानी 25 मार्च, मंगलवार से शुरू हो जाएगी. ऐसे में सलमान खान के फैंस ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने के लिए आज ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की प्री-सेल्स की शुरुआत धमाकेदार होगी और अन्य बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर कर सकती है.
ओपनिंग डे पर तोड़ेगी ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड?
#Xclusiv… SALMAN KHAN & EID: *DAY 1* BIZ… #Eid is synonymous with #SalmanKhan films… Let's have a look at the *Day 1* biz of #SalmanKhan movies from 2010 to 2023.
सलमान खान की सिकंदर को लेकर फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘सिकंदर’ पहले दिन ‘टाइगर 3’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और लगभग 43 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग भी करेगी.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान फिल्म्स के सहयोग से नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत किया है. इसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस संभाल रहे हैं. तो वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार शामिल हैं.