Sikandar Naache VIDEO: सलमान खान के डांस मूव्स के मुरीद हुए फैंस, बोले- पुष्पा-छावा के रिकार्ड्स को चकनाचूर करेंगे भाईजान

Sikandar Naache VIDEO: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज हो गया है. यह गाना आते ही तबाही मचा रहा है. साथ ही गाने में भाईजान के मूव्स और रश्मिका की अदाओं ने वीडियो में कहर बरपा रखा है.

By Sheetal Choubey | March 19, 2025 7:44 AM
an image

Sikandar Naache VIDEO: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है. इस गाने में भाईजान अपने स्वैग से भरपूर अंदाज में फैंस का दिल जीत रहे हैं. गाने के वीडियो में सल्लू भाई ‘डबके’ (फिलिस्तान, सीरिया का ट्रेडिशनल डांस फॉर्म) करते नजर आ रहे हैं और इसमें उनका साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बखूबी दे रही हैं. गाने में उनकी अदाओं ने चार चांद लगा दिए हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और यूजर्स की शानदार प्रतिक्रिया बटोर रहा है.

एक यूजर ने इस गाने के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाईजान एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे?’, दूसरे ने लिखा, ‘1500 करोड़ लोडिंग’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पुष्पा-छावा के रिकार्ड्स टूटना तय है.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version