Sikandar: मसाला एंटरटेनर होगी सलमान खान की फिल्म, डायरेक्टर ने कंफर्म किया रनटाइम, जानें एडवांस बुकिंग का हाल

Sikandar: सलमान खान की एक्शन ड्रामा सिकंदर ईद पर अपनी बड़ी रिलीज के लिए तैयार है. रिलीज से कुछ ही दिन पहले, निर्माताओं ने यूएसए में पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ ही रनटाइम भी लॉक हो गया है.

By Ashish Lata | March 19, 2025 1:19 PM
an image

Sikandar: सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस की मोस्ट अवेटेड फिल्म रविवार यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन एंटरटेनर के टीजर को दर्शकों से जबरदस्त रिसपांस मिला था. अब मूवी का फाइनल कट लॉक हो गया है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला कुछ दिनों में इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भेजने वाले हैं.

कितना होगा सिकंदर का रनटाइम

ईद पर सिकंदर रिलीज होने से पहले निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने पिंकविला संग बात करते हुए कंफर्म किया कि फिल्म का एडिटिंग लॉक हो गया है. मुरुगादॉस ने खुलासा किया, “सिकंदर का पहला भाग लगभग 1 घंटा 15 मिनट और दूसरा भाग लगभग 1 घंटा 5 मिनट का है. कुल रनटाइम लगभग 2 घंटे 20 मिनट है.”

सिकंदर के ट्रेलर से दर्शकों को स्लॉट बुक करवाएंगे निर्देशक

एआर मुरुगादॉस ने स्टोरी लाइन को लेकर हिंट देते हुए कहा, “एक्शन फिल्म के ट्रेलर के साथ हमें फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दर्शकों को संतुष्ट करना है, जिससे अच्छे रिव्यू के साथ रिसपांस भी बढ़िया मिले. इसके अलावा, हम यह भी बताना चाहते हैं कि सिकंदर सिर्फ एक आम आदमी की फिल्म नहीं है, यह एक मनोरंजक मूवी है, जिसे बार-बार देखा जा सकता है. यह बहुत सारी भावनाओं से भरी फिल्म है और हम दर्शकों के सभी वर्गों को लक्षित कर रहे हैं.”

कैसी होगी सिकंदर की कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो सिकंदर का ट्रेलर 22 या 23 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है, जिसके साथ ही एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. जब निर्देशक से कहानी को लेकर पूछ गया, तो उन्होंने कहा, “मैं स्टोरी का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह एक ऐसी फिल्म है जो सलमान सर के फैंस, साथ ही फिल्म प्रेमियों और पारिवारिक दर्शकों को संतुष्ट करेगी. हमने सिकंदर के साथ दर्शकों के सभी वर्गों को लक्षित किया है.”

सिकंदर की एडवांस बुकिंग यहां हुई शुरू

रिलीज के 10 दिन पहले ही सिकंदर के मेकर्स ने यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने देश भर में लगभग 506 शो से अनुमानित $16,047 की कमाई की है. अच्छी शुरुआत के बावजूद, सिकंदर को यूएस बॉक्स ऑफिस पर MAD Square, Empuraan से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version