Singham Again: ‘लेडी सिंघम’ बनकर दीपिका पादुकोण ने दिखाया दम, रोहित शेट्टी बोले- रील में भी और रियल में…

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से दीपिका पादुकोण का लुक रिवील हो गया है, जिसमें वो काफी जबरदस्त दिख रही है. उनका ये अंदाज और लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | April 20, 2024 7:21 AM
feature

Singham Again: रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण हैं. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है. एक ओर फैंस अर्जुन कपूर को विलेन के रोल में देखने के लिए बेताब है, तो दूसरी तरफ दीपिका को एक पुलिसकर्मी के किरदार में देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच रोहित ने एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक शेयर किया है.


दीपिका पादुकोण इस लुक में दिखीं बेहद जबरदस्त
रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का ऐसा लुक शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे. फोटो में दीपिका खाकी वर्दी पहने, सनग्लास लगाए और सिंघम फिल्म का आइकॉनिक पोज किए हुए है. वो पुलिस वाले लुक में बेहद जबरदस्त लग रही है. इसके कैप्शन में रोहित ने लिखा, “मेरी हीरो. रील में भी और रियल में भी लेडी सिंघम!!! साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण को टैग भी किया है.” उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सिंघम अगेन में दीपिका निभाएंगी शक्ति शेट्टी का रोल
सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण आईपीएस शक्ति शेट्टी का रोल निभा रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में मेकर्स ने शक्ति शेट्टी के रूप में दीपिका का पहला लुक फैंस संग शेयर किया था. तसवीर में वो अपने पुलिस वाले लुक में रिवॉल्वर लहराते हुए दिखी थी. वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इस बारे में खुद कपल ने इंस्टाग्राम पर बताया था. कहा जा रहा है कि बच्चे का जन्म सितंबर 2024 में होगा. कपल पांच साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं.

Singham Again: अजय देवगन की सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण मचाएंगी तहलका, शक्ति शेट्टी बनकर लड़ेंगी दुश्मनों से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version