Sitaare Zameen Par: अभिनेता आमिर खान को हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघरों में सरप्राइज विजिट करते दिखा गया. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दर्शक ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं.
सितारे जमीन पर के ब्लॉकबस्टर सक्सेस पर क्या बोले आमिर खान
दर्शकों को संबोधित करते हुए अभिनेता ने कहा, “आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और काफी खुश भी हैं.” आमिर ने फिर अन्य सितारों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने “अद्भुत काम किया है. वे फिल्म की आत्मा और दिल हैं.” नवोदित कलाकारों के कुछ अभिनेताओं ने भी दर्शकों से बात की. जाने से पहले आमिर ने फिल्म को मिले प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.
सितारे जमीन पर में ये स्टार्स हैं मौजूद
सितारे जमीन पर में 10 नए कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. इसमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर की फिल्म ने रविवार को 26.45 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 57.35 करोड़ रुपये हो गई. शुक्रवार को 11.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने शनिवार को 20.2 करोड़ रुपये कमाकर लगभग 89 प्रतिशत की प्रभावशाली उछाल देखी. रविवार को भी यह गति जारी रही, हिंदी वर्शन ने 41.76 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: शो में हुई इस शख्स की नई एंट्री, अनु पर लगा ये संगीन आरोप, राही तोड़ेगी ये रिश्ता
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर