Sitaare Zameen Par में अपने किरदार पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये बदतमीज…

Sitaare Zameen Par: सुपरस्टार आमिर की 'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेट लॉक हो गई है. फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब इसके थीम और आमिर के किरदार का भी खुलासा हो गया है. आइए डिटेल में बताते हैं.

By Sheetal Choubey | May 5, 2025 3:00 PM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट से एक पोस्टर के साथ पर्दा उठ चूका है. यह फिल्म 2007 की ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है, जिसमें 10 नए चेहरे नजर आने वाले हैं. इस बार फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं. यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब फिल्म के थीम और आमिर खान के किरदार के बारे में जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं. ऐसे में आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

क्या है ‘सितारे जमीन पर’ का थीम?

आमिर खान ने 9 अप्रैल को चीन में आयोजित Macau Comedy Festival के दौरान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘सितारे जमीन पर’ लगभग तैयार है. ये ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. थीम के लिहाज से ये दस कदम आगे हैं. ये दिव्यांग श्रेणी के लोगों के बारे में है. ये फिल्म प्यार, दोस्ती और जिंदगी के बारे में है. ‘तारे जमीन पर’ ने आपको रुलाया था. ये फिल्म आपको हंसाएगी. ये कॉमेडी है लेकिन थीम वही है.’

कैसा है आमिर खान का किरदार?

आमिर ने आगे अपने किरदार से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘तारे जमीन पर’ में मेरा किरदार निकुंभ एक सेंसीटिव इंसान था. इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और ये उससे बिल्कुल विपरीत है. ये बदतमीज है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी को बेज्जत करता है. वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. वो एक ऐसा इंसान है जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीजों से जूझ रहा है. वो कैसे बदलता है, ये कहानी उसी बारे में है. कैसे 10 लोग जिनमें से कुछ को डाउन सिन्ड्रोम है, कुछ को ऑटिजम है, वो उसे बेहतर इंसान बनने के बारे में सिखाते हैं. ओरिजनल ये एक स्पैनिश फिल्म है और हमने उसका इंडियन वर्जन बनाया है.’

सितारे जमीन पर के बारे में…

फिल्म में इस बार 10 नए एक्टर्स नजर आएंगे, जिनमें गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान आर.एस. प्रसन्ना ने संभाली है और स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है.

यह भी पढ़े: Sonam Bajwa Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं सोनम बाजवा, हॉउसफुल 5 में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version