Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान की फिल्म ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, धुआंधार कमाई जारी

Sitaare Zameen Par Box Office: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों से शानदर रिस्पांस मिला. इसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. आइये जानते हैं 7 दिनों के कलेक्शन में इसने कितने रिकॉर्ड्स तोड़े.

By Ashish Lata | June 27, 2025 5:26 PM
an image

Sitaare Zameen Par Box Office: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सितारे जमीन पर से 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. पिछली बार वह साल 2022 में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दिए थे. 20 जून को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा है. यही वजह है कि एक हफ्ते में मूवी ने कई दूसरी मूवीज के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.

सितारे जमीन पर ने इन मूवीज का तोड़ा रिकॉर्ड

आमिर खान की सितारे जमीन पर ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करते हुए 10.7 करोड़ कमाए थे. वहीं वीकडेज में हाउसफुल 5 से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद इसने कमाई का सिलसिला जारी रखा और अब 7 दिनों में 88.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ एक हफ्ते में मूवी ने सनी देओल की जाट के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. मूवी ने 89 करोड़ की कमाई की थी. वहीं केसरी चैप्टर 2 ने 7 दिनों में महज 46 करोड़ कमाए थे.

फिल्म के बारे में

सितारे जमीन पर साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है, जिसमें आमिर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की कहानी बताती है, जिसे DUI मिलता है और अदालत की ओर से उसे न्यूरोडाइवरजेंट व्यक्तियों के एक समूह को खेल सिखाने का आदेश दिया जाता है. जेनेलिया आमिर के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाती हैं. फिल्म में 10 कलाकार हैं, जिसमें अरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. यह स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version