Sitaare Zameen Par Box Office: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने डबल डिजिट में ओपनिंग दर्ज की. स्पोर्ट्स ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ रुपये कमाए. साथ ही इन 15 फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया.
इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई सितारे जमीन पर
सितारे जमीन पर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि आमिर के पिछले फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में ये नाकमयाब रही. इसके अलावा स्पोर्ट्स ड्रामा विक्की कौशल की छावा से भी आगे नहीं निकल पाई. यहां तक कि सिकंदर, रेड 2, स्काई फोर्स और हाउसफुल 5 जैसी मूवी के रिकॉर्ड को भी नहीं तोड़ पाई.
इन फिल्मों के रिकॉर्ड को सितारे जमीन पर ने तोड़ा
आमिर खान की सितारे जमीन पर ने जिन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उनमें इमरजेंसी, बैड एस रविकुमार, लवयापा, फतेह, द भूतनी, देवा, फुले, भूल चूक माफ, जाट, केसरी चैप्टर 2, केसरी वीर, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी, द डिप्लोमैट और कंपकंपी शामिल हैं.
सितारे जमीन पर के बारे में
साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल, सितारे जमीन पर, आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित है. फिल्म में 10 अभिनेताओं का परिचय दिया गया है, जिसमें अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल है. यह स्पैनिश फिल्म कैम्पियोन्स का रीमेक है.
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: जावेद अख्तर ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- थियेटर्स से बाहर निकलने…