Sitaare Zameen Par में शामिल न होने पर ईशान बने दर्शील सफारी का छलका दर्द, बोले- कोई हिस्सा रहता…

Sitaare Zameen Par में कास्ट न किए जाने पर ‘तारे जमीन पर’ में ईशान अवस्थी का किरदार निभा चुके दर्शील सफारी ने खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया वह कितने निराश हैं.

By Sheetal Choubey | June 17, 2025 8:19 AM
an image

Sitaare Zameen Par: आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सीतारे जमीन पर’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म उनकी 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ की सीक्वल फिल्म है, जिसमें इस बार खेल और दिव्यांग बच्चों की दुनिया को दिखाया जाएगा. साथ ही यह फिल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘कैंपियोन्स’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है.

जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से चर्चा थी कि दर्शील सफारी, जिन्होंने ‘तारे जमीन पर’ में ईशान अवस्थी के किरदार से सभी का दिल जीत लिया था, इस फिल्म में दोबारा आमिर खान के साथ नजर आएंगे. लेकिन हाल ही में आए ट्रेलर से इन बातों पर ब्रेक लग गया था. साथ ही खुद दर्शील ने फिल्म का हिस्सा न बनने पर खुलकर बात की है.

सिताारे जमीन पर में कास्ट न होने पर दर्शील हुए निराश

विक्की लालवानी के साथ एक हालिया इंटरव्यू में दर्शील से पूछा गया कि क्या वह ‘सिताारे जमीन पर’ में कास्ट न होने के बाद निराश हुए थे, तो इसपर एक्टर ने जवाब में कहा, “बिल्कुल, आप इसके बारे में सोचते हैं. यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. बचपन में जो भी कोई हिस्सा रहता है, चाहे वह स्कूल हो, दोस्त हों, कॉलेज हो और ऐसा ही कुछ, यह फिल्म (तारे जमीन पर) थी. मुझे बहुत खुशी हुई कि ऐसा कुछ (सिताारे जमीन पर) आ रहा है.”

फिर आगे जब दर्शील से पूछा गया कि क्या उन्होंने आमिर खान से इस प्रोजेक्ट में शामिल होने की इच्छा जताई थी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मैं बहुत शर्मीला हूं यार, सीधे सवाल मुझसे पूछना आता नहीं है.” बता दें कि पिछले साल आमिर और दर्शील एक एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन में साथ नजर आए थे, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि दोनों बड़े पर्दे पर फिर साथ दिखेंगे. वहीं, आखिरी बार दर्शील सफारी अनंत महादेवन की ‘फुले’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी और पत्रलेखा भी थीं.

सितारे जमीन पर के बारे में…

‘सितारे जमीन पर’ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसमें आमिर खान 10 दिव्यांग बच्चों की एक बास्केटबॉल टीम के कोच के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी दिखेंगी.

यह भी पढ़े: BORDER 2 की शूटिंग में आई बड़ी रुकावट, लेकिन Sunny Deol ने डटकर किया सामना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version