Sitaare Zameen Par: ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर नहीं हुआ टाइम पर रिलीज, जानें क्या है कारण

Sitaare Zameen Par: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज होना था, लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. यह फैसला हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए लिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर की रिलीज को इसलिए रोका गया है ताकि इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों को सम्मान दिया जा सके और देश के मौजूदा माहौल का ध्यान रखा जा सके.

By Samiksha Singh | April 29, 2025 6:42 PM
an image

Sitaare Zameen Par: फिल्मों के ट्रेलर का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं, खासकर जब बात हो आमिर खान की किसी नई फिल्म की. इसी तरह ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज होने वाला था, लेकिन अब इसे अचानक टाल दिया गया है. इससे जुड़ी वजह भी दिल को छू लेने वाली है, जो आमिर खान और उनकी टीम की संवेदनशीलता को दर्शाती है.

हौसलों की उड़ान

‘सितारे जमीन पर’ फिल्म साल 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. पहली फिल्म में एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई थी, जो पढ़ाई में कमजोर था और समाज में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है. उस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था और एक जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाया था. अब इस नई फिल्म में भी कुछ ऐसा ही संदेश देखने को मिलेगा. ‘सितारे जमीन पर’ विकलांग लोगों की जिंदगी और उनके संघर्ष की कहानी है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे शारीरिक या मानसिक रूप से असमर्थ लोग भी सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं.

फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का किरदार

आमिर खान ने हाल ही में चीन के एक फैन क्लब से बात करते हुए फिल्म के बारे में कहा कि ‘सितारे जमीन पर’ ‘तारे जमीन पर’ से 10 कदम आगे है. इस बार फिल्म का मूड हल्का-फुल्का और हंसी से भरपूर होगा. आमिर ने बताया कि यह फिल्म विकलांग लोगों की कहानी पर बनी जरूर है, लेकिन इसमें हास्य, प्यार और दोस्ती का तड़का भी है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘तारे जमीन पर’ ने दर्शकों को रुलाया था, लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ उन्हें हसाएंगी. यानी इस बार आमिर खान एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं.

हमले के बाद थमा फिल्मी शोर

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. इस दर्दनाक घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने भी संवेदनशीलता दिखाई है. आमिर खान की टीम ने ट्रेलर लॉन्च टाल दिया, वहीं कई कलाकारों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए. गायक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित कर दिए, और सलमान खान ने भी अपनी यूके यात्रा रद्द कर दी. यह सभी कदम इस बात को दर्शाते हैं कि फिल्मी दुनिया भी देश के दुख में साथ खड़ी है.

यह भी पढ़े: Kesari Veer: सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, योद्धा अवतार में दिखे सूरज पंचोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version