Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए, जानें टोटल कलेक्शन
Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. यह फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. लंबे समय बाद आमिर खान ने किसी फिल्म से ऐसा शानदार कलेक्शन किया है.
By Shreya Sharma | July 2, 2025 10:52 AM
Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने मात्र 12 दिनों में ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘चैम्पियन्स’ की हिंदी रीमेक है और ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. शुरू में जब इसका ट्रेलर आया था तो फिल्म को सोशल मीडिया पर थोड़ा ट्रोल किया गया था, लेकिन रिलीज के बाद लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. अब इस फिल्म की कामयाबी ने साबित कर दिया है कि लोग अभी भी आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
200 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
बात करें कलेक्शन की, तो फिल्म ने बीते रविवार को 14 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी. सोमवार को थोड़ी गिरावट आई थी. हालांकि फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे. लेकिन मंगलवार को उछाल आया और फिल्म ने 4 करोड़ 24 लाख रुपये की कमाई की. इस तरह सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 12 दिनों में कुल 130 करोड़ 64 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रिलीज किया गया था और मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का 12 दिन में वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 202 करोड़ 40 लाख रुपये तक पहुंच गया है.
कई फ्लॉप के बाद फिल्मों से दूर थे आमिर
आमिर खान के लिए यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि उनकी पिछली फिल्में ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद आमिर ने करीब तीन साल तक फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि अब उनकी इस फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे आप अपने परिवार के साथ आसानी से देख सकते है. अगर फिल्म की कलेक्शन ऐसे ही बढ़ती रही, तो यह आने वाले दिनों में और भी बड़ी कमाई कर सकती है.