Sky Force Box Office Day 8: स्काई फोर्स का कुछ बिगाड़ नहीं पाई शाहिद कपूर की देवा, दूसरे हफ्ते की शुरूआत में ही कमा लिए इतने करोड़

Sky Force Box Office Day 8: रिलीज के 8वें दिन अक्षय कुमार-वीर पहारिया की फिल्म ने स्काई फोर्स ने कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए. फिल्म में सारा अली खान, वीर की पत्नी के रोल में नजर आई है. मूवी 24 जनवरी को रिलीज हुई थी.

By Divya Keshri | February 1, 2025 12:16 PM
an image

Sky Force Box Office Day 8: अक्षय कुमार और वीर पहारिया अभिनीत फिल्म स्काई फोर्स को रिलीज हुए 8 दिन हो गए है. फिल्म संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर की ओर से निर्देशित हैं. आठवें दिन फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म देवा कड़ी टक्कर दे रही है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने से सिर्फ कुछ कदम ही दूर है. चलिए मूवी की कुल कमाई के बारे में आपको बताते हैं.

फिल्म स्काई फोर्स ने 8वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, फिल्म स्काई फोर्स ने 8वें दिन करीब 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि 7वें दिन की कमाई से फिल्म की कमाई आज आधी हो गई. 7वें दिन मूवी ने 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि रिलीज के तीसरे दिन के बाद से ही फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आने लगी. चलिए आपको हर दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं. हालांकि आने वाले दिनों में स्काई फोर्स के लिए बॉक्स ऑफिस पर रास्ता साफ दिख रहा है. कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा कोई बड़ी मूवी सिनेमाघरों में नहीं आ रही है. लवयापा और छावा जैसी फिल्मों के साथ वैलेंटाइन डे के वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

  • स्काई फोर्स कलेक्शन पहला दिन- 12.25 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन दूसरा दिन- 22 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन तीसरा दिन-28 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन चौथा दिन- 7 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन पांचवां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन छठा दिन- 6 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन सातवां दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स कलेक्शन आठवां दिन- 2.75 करोड़ रुपये

स्काई फोर्स टोटल कलेक्शन – 89.57 करोड़ रुपये

अभी तक 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट-

संक्रांतिकी वस्तुन्नम- 166.95 करोड़ रुपये
गेम चेंजर- 154.85 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स- 89.57 करोड़ रुपये
डाकू महाराज- 89.02 करोड़ रुपये
माधा गज राजा- 46.5 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Sky Force Box Office Collection Day 3: रविवार को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स हिट हुई या फ्लॉप? जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version