Son of Sardaar 2 Box Office: सैयारा की ब्लॉकबस्टर कमाई से डरे अजय देवगन, ओपनिंग डे कलेक्शन बढ़ाने के लिए किया बड़ा जुगाड़
Son of Sardaar 2 Box Office: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2 जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की टक्कर धड़क 2 संग होगी. इसी बीच सैयारा की धुआंधार कमाई को देखते हुए मेकर्स ने टिकटों पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा कर दी है.
By Ashish Lata | July 31, 2025 6:48 PM
Son of Sardaar 2 Box Office: विजय कुमार अरोड़ा की ओर से निर्देशित अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर “सन ऑफ सरदार 2” इस शुक्रवार यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कॉमेडी एंटरटेनर साल 2012 में आई “सन ऑफ सरदार” का सीक्वल है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत “सैय्यारा” संग होगी. मूवी को स्क्रीन मिलने में भी दिक्कत हो रही है. इसलिए मेकर्स ने बंपर ओपनिंग लेने के लिए नया ब्रह्मास्त्र अपनाया है.
सन ऑफ सरदार 2 के टिकट पर पहले दिन 50 प्रतिशत छूट
सन ऑफ सरदार 2 पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 1 अगस्त को दस्तक देगी. इसी बीच फिल्म के निर्माता, जियो स्टूडियोज ने घोषणा की है कि दर्शक पहले दिन BookMyShow पर फिल्म के टिकट 50 प्रतिशत छूट पर खरीद सकते हैं. उन्होंने घोषणा करते हुए लिखा, “100 प्रतिशत हंसी… टिकट की कीमत 50 प्रतिशत कम! अपने पूरे परिवार के साथ #SonOfSardaar2 देखने आएं. कोड SOS2 का इस्तेमाल करें और 50 प्रतिशत छूट पाएं. यह कोड 200 तक की छूट देगा और केवल दो टिकट खरीदने पर ही लागू होगा.”
सन ऑफ सरदार 2 का मुकाबला सैयारा और वॉर 2 से
सन ऑफ सरदार 2 एक स्लैपस्टिक कॉमेडी है, जो हल्के-फुल्के कॉमेडी की तलाश में दर्शकों को आकर्षित करने की उम्मीद करती है. इसका मुकाबला सैयारा के साथ होगा, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी ने अब तक दुनिया भर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अजय की पिछली फिल्म, रेड 2 ने भारत में 173.05 करोड़ और दुनिया भर में 237 करोड़ की कमाई की थी. अब देखना यह है कि सन ऑफ सरदार 2 कैसा प्रदर्शन करती है.