Son Of Sardaar 2 से रवि किशन ने शेयर किया BTS वीडियो, सरदार लुक में थिरकते दिखे एक्टर
Son Of Sardaar 2 से रवि किशन ने धमाकेदार BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सरदार लुक में गाने की शूटिंग करते दिख रहे हैं, जिसपर अब फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
By Sheetal Choubey | July 21, 2025 5:00 PM
Son Of Sardaar 2:अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में अब एक और खास जुड़ाव देखने को मिलेगा, क्योंकि भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन भी फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के सेट से बीटीएस (BTS) वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका सरदार लुक खूब चर्चा में आ गया है.
वीडियो में रवि किशन पंजाबी अटायर में नजर आ रहे हैं. वह सफेद कुर्ता-पायजामा, उस पर कोटी, सिर पर पगड़ी और घनी दाढ़ी-मूंछ के साथ जबरदस्त पंजाबी अंदाज में डांस प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं. वीडियो में पीछे बैकग्राउंड डांसर भी नजर आ रहे हैं और रवि किशन गाने के बोल “नचले नचले नचले मेरे नाल वे…” पर थिरकते दिख रहे हैं. र
वि किशन ने इस वीडियो के साथ सिर्फ #SonOfSardaar2 हैशटैग कैप्शन में लिखा और फैंस के बीच यह वीडियो वायरल हो गया. बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.