Sonakshi Sinha Net Worth: करोड़ों में है ‘जूनियर शॉटगन’ की नेट वर्थ, फिल्मों के बाद यहां से होती है तगड़ी कमाई
Sonakshi Sinha Net Worth: बॉलीवुड की 'जूनियर शॉटगन' कही जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में जानिये उनकी कुल संपत्ति और कमाई के अन्य सोर्सेज.
By Sheetal Choubey | June 2, 2025 10:18 AM
Sonakshi Sinha Happy Birthday: बॉलीवुड की टैलेंटेड और दमदार एक्ट्रेसेज में शुमार सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2010 में फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. ‘जूनियर शॉटगन’ के नाम से मशहूर सोनाक्षी आखिरी बार रितेश देशमुख की हॉरर फिल्म ‘काकुड़ा’ में नजर आई थीं. हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा तारीफें उससे पहले आई नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘हीरामंडी’ में फरीदन के किरदार से मिली. इसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ की तगड़ी फीस भी वसूली थी.
अब इन दिनों वह अपने पति जहीर इकबाल संग शादी के बाद अपनी मैरिड लाइफ में व्यस्त चल रही हैं. हालांकि, इसके बाद उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. आज 2 जून को एक्ट्रेस के 38वें जन्मदिन पर उनकी नेट वर्थ और साथ ही इनकम के अन्य कमाई के सोर्सेज से आपको रूबरू कराते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा की नेट वर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स और फाइनेंशियल ट्रैकर्स के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये (12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बीच बताई जाती है.उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इवेंट्स, फैशन लेबल और सोशल मीडिया प्रमोशन्स से आता है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनका लग्जरी अपार्टमेंट है, जहां वह साल 2023 में शिफ्ट हुई थीं. यह अपार्टमेंट 4,628 वर्ग फीट दूर तक फैला है, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है.
कमाई के अन्य सोर्सेज
सोनाक्षी बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के अलावा बिजनेस में भी निवेस्ट करती हैं. एक्ट्रेस ने साल सा2024 में भारतीय गोल्ड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ‘प्लस गोल्ड’ में बड़ा इंवेस्टमेंट कयाथा, जिसकी वह ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इसके बाद वह ऐड से भी अच्छा-खासा कमा लेती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस स्ट्रीक्स हेयर कलर, आसुस, डाबर, कोलगेट, डी’डमास जैसे पॉपुलर ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं.
महंगी कार्स का शानदार कलेक्शन
सोनाक्षी को महंगी कार्स का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एस350 (1.42 करोड़ रु ), मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी (87.76 लाख), बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी (कीमत 76 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां शामिल हैं.