Son of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म से क्यों हट गईं सोनाक्षी सिन्हा? बोलीं- फिल्म की कहानी…

Son of Sardaar 2: अजय देवगन की 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ की सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ आ रहा है, लेकिन इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नहीं हैं. अब इसके पीछे क्या वजह है, खुद एक्ट्रेस ने बताया है.

By Sheetal Choubey | June 24, 2025 11:11 AM
an image

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निकिता रॉय’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर दिए गए उनके बयान ने. जब उनसे पूछा गया कि वो इस बार फिल्म में क्यों नजर नहीं आएंगी, तो उन्होंने बड़ी सफाई से जवाब दिया. अब उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

सन ऑफ सरदार 2 में शामिल न होने पर तोड़ी चुप्पी

सोनाक्षी सिन्हा ने अजय देवगन की फिल्म में न शामिल होने पर कहा, “इसपर मैं क्या कह सकती हूं, फिल्म मैंने थोड़ी ना बनाई. हो सकता है कुछ होगा या फिर फिल्म की कहानी डिफरेंट होगी. ये भी हो सकता है कि मेरे किरदार की जरूरत ना हो.”

सोनाक्षी ने यह भी इशारा किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव के चलते उन्हें रिप्लेस नहीं किया गया, बल्कि उनका किरदार इस बार की कहानी में फिट नहीं बैठता.

सन ऑफ सरदार के बारे में…

2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी और अजय देवगन की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म एक एक्शन-कॉमेडी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब जब सीक्वल की चर्चा है, तो फैंस इस जोड़ी को मिस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा को अजय के अपोजिट कास्ट किया गया है.

निकिता रॉय में दिखेंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. खास बात यह है कि इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है और सोनाक्षी इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी.

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तुम्बाड एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अपने स्टारडम के बजाय…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version