सुहाना खान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, पिता शाहरुख खान के साथ करेंगी काम, सामने आया ये अपडेट

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. हाल ही में उनकी फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर जारी किया गया था. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.

By Divya Keshri | June 27, 2023 7:39 AM
an image

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास है. किंग खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. इस साल शाहरुख की दो फिल्में पाइप लाइन में है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है. उनकी अगली दो फिल्में जवान और डंकी की शूटिंग चल रही है. इसके अलावा एक्टर की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में द आर्चीज से डेब्यू करने जा रही है. अब खबर है कि किंग खान और सुहाना एक साथ एक ही प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

सुहाना खान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. हाल ही में उनकी फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर जारी किया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. उनकी पहली फिल्म द आर्चीज एक ओटीटी रिलीज होगी और उनकी बड़ी स्क्रीन रिलीज उनके पिता शाहरुख खान के साथ होगी. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है. शाहरुख अपने ‘पठान’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे. इसका निर्माण उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के तहत किया जाएगा.

सुहाना की पढ़ाई

सुहाना खान ने 2022 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से अभिनय में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि ली है. स्टारकिड ने कुछ साल पहले जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज़ साइन की थी और फिल्म जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएगी. फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते ब्राजील में नेटफ्लिक्स के इवेंट टुडम में लॉन्च किया गया था. एक्टर बनने से पहले ही सुहाना के पास ब्रांड एंडोर्समेंट के ऑफर्स की भरमार है.

Also Read: अजय देवगन को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म Titanic? एक्टर ने इस वजह से ठुकराई थी फिल्म, जानें पूरा किस्सा

फैन के सवाल का शाहरुख खान ने दिया जवाब

हाल ही में ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा “सर छैय्यां छैय्यां मंत्रों ने अमेरिका में मोदी जी का स्वागत किया… आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?” इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “काश मैं इस पर डांस करने के लिए वहां होता… लेकिन मुझे लगता है कि वे ट्रेन को अंदर नहीं जाने देंगे??!!!”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version