Sunjay Kapur Funeral: संजय कपूर का हुआ अंतिम संस्कार, फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा, Video देख आंखें होगी नम

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार आज नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया गया. इसमें करिश्मा से लेकर करीना कपूर, सैफ अली खान, समायरा और कियान को स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

By Ashish Lata | June 20, 2025 8:23 AM
an image

Sunjay Kapur Funeral: करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 53 वर्ष के थे. अंतिम संस्कार नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया गया, जिसमें परिवार के कई करीबी सदस्य और मित्र मौजूद थे. सोशल मीडिया पर अंतिम संस्कार के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. जिसमें करिश्मा से लेकर करीना कपूर, सैफ अली खान, समायरा और कियान को स्पॉट किया जा रहा है.

अंतिम संस्कार में दिखा ये नजारा

ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में करिश्मा संजय के पार्थिव शरीर के पास घुटनों के बल बैठी दिखाई दे रही हैं, उनके साथ उनकी बेटी और बेटा भी हैं. अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान पूरा परिवार शोक में एकजुट था. यही नहीं सैफ दूर खड़े हैं. वहीं करीना कपूर थोड़ी इमोशनल नजर आ रही है.

पिता को देखकर फूट-फूटकर रोए कियान-समायरा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिता के अंतिम संस्कार में कियान ने कई रस्में निभाई. इस वक्त वह काफी इमोशनल भी हो गए. उन्हें रोता हुआ देख बहन समायरा भी रोने लगी. उसे करिश्मा ने चुप कराया. अंतिम संस्कार के बाद करिश्मा फिर से बच्चों संग मुंबई लौट गई. उनके जाने हुए स्पॉट किया गया. बता दें कि संजय कपूर का अंतिम संस्कार इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह में किया गया है.

संजय कपूर की प्रार्थना सभा दिल्ली में होगी

22 जून को ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे तक औपचारिक प्रार्थना सभा रखी गई है. ऑनलाइन प्रसारित हो रहे एक संदेश में उनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं, मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया, और बच्चे सफीरा और अजरिया, साथ ही समायरा और कियान. संजय कपूर ने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version