करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी का वीडियो आया सामने, एक-दूसरे में खोया दिखा था कपल

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन के बाद करिश्मा कपूर संग उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मे कई सेलेब्स दिख रहे हैं.

By Divya Keshri | June 13, 2025 10:42 AM
an image

करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. करिश्मा और संजय ने बड़े ही धूमधाम से साल 2003 में शादी की थी. हालांकि उनके रिश्ते में खटास आ गई थी और दोनों ने साल 2016 में डिवोर्स ले लिया था. हालांकि अब संजय के निधन के बाद करिश्मा संग उनकी वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों संजय और करिश्मा दूल्हा दुल्हन बने साथ में बैठे हुए थे. उनके पीछे करीना कपूर बैठी हुई दिख रही है, जो बार-बार अपना घूंघट संभाल रही थी. वीडियो में न्यूली वेड कपल काफी खुश दिख रहे थे.

एक और वीडियो सामने आया है और ये करिश्मा की मेहंदी समारोह का वीडियो है. इसमें वह नारंगी रंग के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही थी. वीडियो में सलमान खान, गोविंदा भी दिख रहे हैं, जो एक-दूसरे से हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. रणधीर कपूर भी है और जान्हवी कपूर भी दिख रही है. जान्हवी बेहद छोटी है और अनन्या पांडे और शनाया पांडे भी वीडियो में दिखी.

यह भी पढ़ें– Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version